Sponsor Area
मापन (Measurement) से आप क्या समझते हैं?
मापन संख्यात्मक आकँड़े एकत्र करने हेतु प्रयोग की जाती हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते है कि मापन मूल्यांकन प्रक्रिया में सहायता करता है जिसमें आकँड़े इकट्ठे करने होते विभिन्न उपकरणों तथा तकनीकों का प्रयोग किया जाता है।
परीक्षण (Test) से आप क्या समझते हैं?
किसी निर्देशक द्वारा प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से खिलाड़ियों से संबंधित आकँड़े एकत्र करने की विधि को परीक्षण कहते हैं।
मांसपेशीय शक्ति से आप क्या समझते हैं?
मांसपेशीय समूह द्वारा अवरोधों के विरूद्ध लगाई शक्ति मांसपेशीय शक्ति कहलाती है। यह शक्ति कम समय के लिए प्रयोग की जाती है। जैसे-एनारोबिक क्रियाएं। (Anaerobic Activities).
क्रॉस-वेबर (Kraus-Weber Test) टेस्ट क्या है?
किसी व्यक्ति की न्यूनतम मांसपेशीय पुष्टि को मापने के लिए क्रॉस-वेबर टेस्ट का प्रयोग किया जाता है। इस टेस्ट में व्यक्ति की कुछ मुख्य मांसपेशीय समूहों की न्यूनतम शक्ति व लचक को भी मापा जाता है।
गामक पुष्टी (Motor Fitness) से आप क्या समझते है?
किसी व्यक्ति के द्वारा शारीरिक क्रियाओं को करने की योग्यता गामक पुष्टि कहलाती है।
हृदय-वाहिका (Cardio-Vascular Fitness) पुष्टि से आप क्या समझते है?
हृदय-वाहिका पुष्टि हृदय तथा फेफड़ो की शरीर में कार्यरत मांसपेशीय ऊतकों की ऑक्सीजनयुक्त रक्त की आपूर्ति की योग्यता तथा मांसपेशीयों द्वारा विभिन्न गतिविधियों हेतु ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए ऑक्सीजन का प्रयोग करने की योग्यता है।
हारवर्ड स्टेप (Harvard Step Test ) से आप समझते है?
हारवर्ड स्टेप परीक्षण एक हृदय-वाहिका पुष्टि परीक्षण है, इसमें पुन: शक्ति प्राप्ति दर की जांच करके हृदय-वाहिका पुष्टि मापी जाती हैं।
रॉक पोर्ट एक मील परीक्षण (Rock Port One Mile Test) क्या है?
किसी व्यक्ति की ऑक्सीजन के अधिकतम आयतन के विकास को जाँचने के लिए एक रॉक पोर्ट एक मील का परीक्षण किया जाता है। यह टेस्ट आरामपरस्त व्यक्तियों के लिए होता है। इस परीक्षण को रॉक पोर्ट फिटनेस वाकिंग टेस्ट भी कहते है।
वरिष्ठ नागरिक पुष्टि परीक्षण (Senior Citizen Fitness Test) से आप क्या समझते है?
वृद्ध व्यक्तियों की क्रियाशील पुष्टि को मापने के लिए किए जाने वाले परीक्षण को वरिष्ठ नागरिक पुष्टि परीक्षण कहते है। ये परीक्षण निम्नलिखित है: बाजू मोड़ने का परीक्षण, बैक स्कैच परीक्षण, आठ फुट अप एण्ड गो परीक्षण, छ:मिनट चाल परीक्षण, चेयर स्टैंड परीक्षण, चेयर स्टैंड एण्ड रीच परीक्षण।
मापन (Measurement) किस लिए जरूरी है?
मापन छात्रों अथवा खिलाड़ियों की आवश्यकताओं, योग्यताओं, क्षमताओं तथा दृष्टिकोण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए जरूरी है।
किस मापन विधि के द्वारा पेट की मांसपेशियों की शक्ति का अनुमान लगाया जा सकता हैं?
क्रॉस-वेबर परीक्षण द्वारा पेट की मांसपेशियों की शक्ति का अनुमान लगाया जाता है।
स्लॉटर- लोडमेन स्किन फोल्ड मापनेका फामूर्ला लिखो?
लड़कों में वसा प्रतिशत की गणना: (6 से 17 वर्ष)
= 0.735 x (स्किन फोल्ड का योग) + 1.0
= लड़कियों में (6 से 17 वर्ष)
= 0.610 x (स्किन फोल्ड का योग) + 5.0
स्लॉटर- लोहमेन की पद्धित के द्वारा एक 15 साल के लकड़े का वसा प्रतिशत ज्ञात करो। लड़के के ट्राइसेप्स तथा काल्फ (calf) माँसपेशीयों का स्किन फोल्ड (Skin Fold) मापने क्रमश: 14 मिमी. तथा 11 मिमी. है?
वसा प्रतिशत (लड़कों का) = 0.735 x (14 मिमी. + 11 मिमी.) + 1.0
= 0.735 x 25 मिमी + 1.0
= 18.375 + 1.0
= 19.375 %
Tips: -
.
रॉकपोर्ट एक मील परीक्षण की विधि का वर्णन कीजिए?
रॉकपोर्ट एक मील का टेस्ट हृदय एवं श्वास क्रिया की क्षमता को जाँचने का एक अति उत्तम टेस्ट है।
विधि: सबसे पहले परीक्षार्थी व्यक्ति (Subject) का भार (कम से कम कपड़ो में) लिया जाता है तथा उसकी Resting Pulse भी गिन ली जाती है। फिर व्यक्ति को अधिकतम गति से 1 मील (1609 मी०) तक पैदल चलने को कहा जाता है। उसे यह दूरी कम से कम समय में तय करनी होती है। स्टॉप वॉच से समय नोट कर लिया जाता है। 1 मील की पैदल चाल (Walking) के तुरन्त बाद परीक्षार्थी व्यक्ति (Subject) की हृदय की दर (Heart Rate) प्रति मिनट के हिसाब से नोट कर ली जाती है।
शरीर के ऊपर भाग की लचक हेतु बैक स्कैच परीक्षण (Back Scratch Test) की व्याख्या कीजिए?
आवश्यक उपकरण:- एक स्केल (फुट्टा) (Scale)
उद्देश्य(Purpose):
इस टेस्ट से परीक्षार्थी के ऊपरी भाग (कंधों) की लचक का मापन किया जाता है। विद्यार्थी को एक हाथ कंधे में ऊपर लें, नाक सीधे तथा दूसरे हाथ नीचे से पीठ में ऊपर मध्य में ले जाने को कहा जाता है।
यदि हाथों की उंगलिया केवल एक-दूसरे को छूती है तो स्कोर शून्य होता है और अगर एक हाथ सिर के पीछे की ओर कंधे के ऊपर से पीठ पर ले जाते हुए पीठ के मध्य की ओर जितना अधिक हो सके वहाँ तक ले जाएँ। आपकी हथेली आपके हाथ से छूनी चाहिए तथा उंगलिया नीचे की ओर होनी चाहिए। तब अपने दूसरे हाथ की हथेली को बाहर की ओर करते हुए उंगलियों को ऊपर की ओर करके अपने हाथ को पीठ के पीछे लेकर आए तथा जितना अधिक हो सके उतना ऊपर की ओर जाते हुए दोनों हाथों के बीच वाली उंगली को छूने अथवा एक दूसरे को आच्छादित या ढ़क (Overlap) लेती है तो आच्छादित (overlap) की हुई माप ली जाती है। धनात्मक स्कोर दो बार अभ्यास करें तथा दो बार परीक्षण करे।
Sponsor Area
वारिष्ठ नागरिकों के शरीर के निचले भाग्य की शक्ति के मापन की व्याख्या कीजिए?
वारिष्ठ नागरिकों के शरीर के निचले भाग की शक्ति का मापन, चेयर स्टैड परीक्षण के द्वारा किया जा सकता है, इस परीक्षण में मुख्यत: पैरों की शक्ति है, इस परीक्षण में मुख्यत: पेरों की शाक्ति शामिल है, जो वारिष्ठ नागारिको को बस में चढ़ते व उतरते समय सीढ़ियाँ चढ़ने, उतरते समय, कुर्सी पर बैठने-उठने आदि कार्यो के लिए जरूरी होती है।
आवश्यक उपकरण: (Equipmeues Required): सीधी बैक (लगभग 44 cm) ऊँची एक कुर्सी, विराम घड़ी (Stop Watch) प्रक्रिया (Procedure):कुर्सी को दीवार के साथ सटाकर रखे। प्रतिभागी कुर्सी के मध्य में बैठता है। उसके पैर कंधे जितनी दूरी पर तथा फर्श पर समतल रहने चाहिए।
दोनो बाजू कलाइयों पर एक-दूसरे को 'x' के आकार में क्राँस करते हुए सीने के निकट रहनी चाहिए, बैठी हुई अवस्था से प्रतिभागी को पूरी तरह खड़ा होना चाहिए तथा तत्पश्चात संकेत मिलते ही सीधे होकर वापस बैठ जाना चाहिए। इसे 30 सेकंड तक दोहरना चाहिए प्रतिभागी की बैठी हुई अवस्था से खड़ी अवस्था तक की मुद्राओं को गिन लिया जाता है।
शरीर के ऊपरी भाग की शक्ति के लिए रिकली और जोंस के परीक्षण का व्याख्या कीजिए।
रिकली और जोंस के बाजू मोडने का परीक्षण (Arm Carl Test) का प्रयोग शरीर के ऊपरी भाग की शक्ति के लिए किया जाता है।
आवश्यक उपकरण : महिलाओं के लिए 5 पौंड का तथा पुरूषों के लिए आठ पौंड का भार, बिना बाजू वाली कुर्सी, विराम घड़ी।
प्रक्रिया: इस परीक्षण में 30 सेकंड की अवधि के दौरान अधिकतम बार बाजू को मोड़ना होता है। बाजू मोडने का टेस्ट मजबूत बलशाली बाजू (Dominant Arm) से किया जाता है। जब प्रतिभागी कुर्सी पर बैठता है और एक हाथ में भार की नीचे की एक (सूटकेस जैसी पकड़) से पकड़ता है। इस समय बाजू के ऊपरी हिस्से को स्थिर रहना चाहिए: जबकि बाजू के निचले भाग को स्वन्त्रता रूप से हिलना चाहिए। बाजू को मोडकर क्रिया को पूरा करते हुए ऊपर ले जाएँ जिससे हथेली धीरे-2 ऊपर की ओर उठे। जब बाजू अपनी पूरी सीमा तक ऊपर चली जाए, तो प्रतिभागी को धीरे-2 प्रारम्भिक अवस्था में वापस लौट आना चाहिए।
बाजू को कोहनी से पहले पूरी तरह मोड़ा जाना चाहिए, फिर सीधा किया जाना चाहिए, 30 सेंकड की अवधि दौरान प्रतिभागी बाजू को जितनी बार मोडता है वही संख्या प्रतिभागी का स्कोर है।
नागरिको के समन्वय (Co-ordination) तथा फुर्ती (Agility) के परीक्षण का वर्णन करो।
फुट अप एंड गो (Eight Foot up and Go Test) टेस्ट वारिष्ठ नागरिको के समन्वय तथा फुर्ती का परीक्षण है।
उद्देश्य (Purpose ): परीक्षार्थी का चलते समय गति, फुर्ती तथा संतुलन का मूल्यांकन करना जो कि दैनिक क्रियाकलापों या क्रियाओं जैसे: तेज चलने, बस से उतरने-बढ़ने आदि क्रियाकलापों को करने के लिए आवश्यक है।
आवश्यक उपकरण (Equipments Required): सीधी बैक वाली एक कुर्सी (लगभग 44 से.मी. ऊँची), एक विराम घड़ी (Stop Watch) खडा बाधा, कोन (Cone), फीता (Measuring Tap) तथा समतल क्षेत्र।
प्रक्रिया (Procedure): एक कुर्सी को दीवार से सटाकर रखते हैं तथा उसके आगे 8 फुट की दूरी पर एक कोन मार्कर रख दिया जाता है। प्रारम्भ में प्रतिभागी कुर्सी पर आराम से अपने हाथ घुटनों पर रखकर पैरों को भूमि पर समतल रखते हुए बैठता है। 'Go' के निर्देश के साथ ही प्रतिभागी खड़े होकर अपनी अधिकतम गति से पैदल चलकर कोन मार्कर तक चक्कर लगाकर वापस आकर कुर्सी पर बैठ जाता है। जिस समय परीक्षार्थी आकर बैठता है, वह समय नोट कर लिया जाता है। परीक्षार्थी को दो अवसर प्रदान किए जाते हैं।
चेयर सीट व रीच परीक्षण (Chair Seat or Reach Test) इसी प्रक्रिया का वर्णन करो?
चेयर सीट व रीच परीक्षण वरिष्ठ नागरिकों के शरीर के निचले भाग की लचक का मूल्यांकन करना जो सही मुद्रा या आसान सामान्य चाल तथा विभिन्न गति शीलता-संबंधी कार्यो केलिए: जैसे- बाथ टब अथवा कार में बैठने तथा बाहर निकलते हेतु अनिवार्य होता है। आवश्यक सामग्री पैमाना (Scale), 44 cm कुर्सी -सीधी बैक वाली कुर्सी, विराम घडी, कोन (Cone) फीता तथा समतल क्षेत्र।
प्रक्रिया (Procedure): कुर्सी को दीवार से सटा कर रखते है ताकि प्रतिभागी किनारे पर आराम से बैठ सके। एक पैर फर्श पर समतल तथा दूसरा पैर घुटना सीधा करके आगे की ओर रखता है। पैर तथा टखना में 90 degree मुडा हुआ होना चाहिए। दोनों हाथों की बीच वाली अँगुली के ऊपरी सिरों को बराबर रखते हुए एक हाथ को दूसरे हाथ में ऊपर रखें। प्रतिभागी सांसे लेते हुए दोनों हाथों को सामान्य स्थिति में तथा साँस छोड़ते हुए कूल्हों पर शरीर को मोड़ते हुए आगे पैर के पंजे की ओर हाथ ले जाने हेतु कहेंगे।
पीठ सीधी तथा सिर ऊपर किसी प्रकार के झटके अथवा उछाल से बचे तथा कभी भी आवश्यकता से अधिक खिंचाव न आए। घुटने को सीधा रखे तथा रीच (Reach) के समय 2 सेंकड के लिए रूके। पंजे तथा अंगुलियों के बीच की दूरी को मापे यदि पैर के पंजे को छूते है तो स्कोर शून्य यदि नहीं छूते है तो ऋणात्मक स्कोर (पैर के पंजे तथा अंगुलियों के सिरे को बीच की दूरी को मापा जाता है) परन्तु यदि प्रतिभागी के पंजे तथा अँगुलियाँ एक दूसरे को ढ़क लेते है तो धनात्मक स्कोर होता था तथा जितनी भी दूरी हो उसे माप लिया जाता है।
सामान्य गामक पुष्टि (General Motor Fitness Test) के परीक्षण का वर्णन करो?
किसी व्यक्ति द्वारा शारीरिक क्रियाओं या गतिविधियों को करने की योग्यता सामान्य गामक पुष्टि कहलाती है।
यदि एक धावक 300 सेंकड दौड़ने के बाद, उसकी धड़कनों को 1 से , 2 से 3 से मिनटों के बाद जब गिना गया तो धड़कनों की संख्या कुल क्रमश: धावक की शारीरिक क्षमता सूचि स्कोर निकलों?
शारीरिक क्षमता सूची स्कोर =
कुल समय (व्यायाम) = 300 second.
कुल धड़कनों की संख्या = 85 + 75 + 60 = 220
क्रॉस वेबर टेस्ट (Kraus and Weber Test) के घटको को संचालित करने की विधि बताइए?
क्रॉस वेबर परीक्षण का उद्देश्य बड़ी माँसपेशीयों की न्यूनतम शक्ति व लचक को मापना है: इस परीक्षण के छ:भाग है:
परीक्षण संख्या (Test No-3): इस परीक्षण में व्यक्ति पीठ के बल मैदान पर लेट जाता है। इसमें कोहनियां जमीन पर होंगी और पैर बिल्कुल सीधे जमीन पर होगे। दोनो हाथ गर्दन के पीछे होते है फिर जमीन से अपने दोनों पैरों को 10 इंच ऊपर उठाना होता है। ऐसे में पैर उठाते समय उसके घुटने सीधे रहने चाहिए। परीक्षक 10 सेकंड तक समय देखता है। वह इस परीक्षण को पास कर लेता है। यदि उस अवस्था में 10 सेकंड तक रह जाता है जितने सेकंड तक व्यक्ति उस अवस्था में रहता है। वही उसका स्कोर बन जाता हैं। अगर वह 10 सेकंड से अधिक रहता है, तो उसे अतिरिक्त अंक दिए जाते है।
उद्देश्य: पसोस (Psoas) और पीठ के निचले हिस्से के बल को मापना।
AAPHER (आफर) परीक्षण का विस्तारपूर्ण वर्णन करो?
इस परीक्षण का प्रथम प्रकाशन सन् 1958 में आया था। फिर सन् 1995 में संशोधित हुआ तथा इसके बाद सन् 1975 में 'आफर्ड यूथ फिटनस' की टेस्ट बैटरी में अनेक परिवर्तन किए गए। पहले इसमें सात टेस्ट थे। इस परीक्षण (Test) में निम्नलिखित मद (Item) शामिल किए गए थे:
आफर यूथ फिटनेश टेस्ट का निर्देशन:
फलैक्सड-लैग सिट अप्स (Flexed-leg sit-ups ): परीक्षार्थी पीठ के बल धरती पर लेट जाता है।
ऐसे में उसके घुटने मुड़े होने चाहिए और उसकी एड़ियाँ नितम्बों से सटी होनी चाहिए। नितम्बों से एड़ी की दूरी 12 इंच से अधिक होनी चाहिए । उसके दोनों हाथ गर्दन के पीछे होने चाहिए और कोहनियां जमीन को छुनी चाहिए। सिट-अप्स लगाते हुए उसकी कोहनियाँ, घुटनों को छुनी चाहिए । परीक्षार्थी एक मिनट में जितनी सिट- अप्स लगाता है, उसकी कुल संख्या को नोट कर लिए जाता है। वही उसका स्कोर माना जाता है।
शटल दौड़ ( Shuttle Run): इस परीक्षण में लड़की के 2 x 2x 4 इंचों के गुटककों (Blocks) का प्रयोग किया जाता है। मैदान पर आपस में 30 फीट की दूरी पर दो सामान्तर रेखाएं खींच दी जाती हैं। इनमें से एक रेखा के पीछे दोनों गुटके रख दिए जाते हैं। परीक्षार्थी दूसरी रेखा के पीछे से दौड़ना शुरू करता है। दौड़ की शुरूआत में परीक्षार्थी गुटकों की तरफ दौड़ता है, और उनमें से एक गुटके को उठाता है, और गुटके-को रेखा के पीछे रख देता है।
फिर मुड़कर वापस दौड़ता है तथा दुसरे गुटके को उठाकर वापस प्रारंभिक रेखा तक लाता है। परीक्षणों का कुल समय नोट कर लिया जाता है। इसके लिए दो अवसरों की अनुमति दी जा सकती है। रिकॉर्ड के लिए दोनों में ट्रायल्स सबसे अच्छेसमय को नोट कर परीक्षार्थी का स्कोर मान लिया जाता है।
हारवर्ड स्टेप परीक्षण की विस्तृत व्याख्या कीजिए।
हारवर्ड स्टेप टेस्ट:
यह एक हृदय-वाहिका पुष्टि परीक्षण है जिसमें हृदय तथा फेफड़ों की मांसपेशियों की सक्षमता को मापा जाता है। इसे ब्राहा (Brouha) द्वारा सन् 1943 में विकसित किया गया था। इसे इन्होंने कार्य करने की क्षमता तथा पुन: शक्ति प्राप्ति दर को मापनेहेतु प्रयोग किया था।
आवश्यक उपकरण: 20 इंच का बेंच लड़कों/पुरूषों के लिए, 16 इंच का बेंच/स्टूल लड़कियों महिलाओं के लिए, एक मैट्रोनोम (Metronome), स्टॉप वॉच।
विधि (Procedure): सबसे पहले व्यक्ति की रेस्टिंग पल्स रेट (Resting Pulse Rate) की गिनती करते हैं। फिर व्यक्ति (subject) बेंच के सामने खड़ा होता है। परीक्षक के 'गो' (Go) कहते ही व्यक्ति (Subject) 30 कदम प्रति मिनट के रफतार से बेंच के ऊपर और नीचे चढ़ता व उतरता है। यह क्रिया उसे 5 मिनट तक लगातार करनी होती है। यानि 150 कदम 5 मिनट में लेने होते हैं। कदमों की ताल चार की गिनती में की जाती है, जैसे-पहली गिनती पर एक पैर बेंच के ऊपर, दूसरी गिनती पर दूसरा पैर भी बेंच के ऊपर, तीसरी गिनती पर पहला पैर जमीन पर तथा चौथी गिनती पर दूसरा पैर भी जमीन पर आ जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में व्यक्ति (Subject) को अपने शरीर को सीधा (Erect) रखना होता है और वह किसी भी पैर का इस्तेमाल पहले व बाद में कर सकता है। जैसे ही व्यक्ति (Subject) इस क्रिया को पूरी करता है और बेंच पर बैठ जाता है, फिर ठीक एक मिनट के बाद व्यक्ति (Subject) की Pulse Rate Count की जाती है। 1 से मिनट तथा तीस सेकंड के बाद, 2 से मिनट तथा 3, मिनट तक की गिनती की जाती है।
स्कोरिंग (Scoring): इस स्कोर को (Physical Efficiency Index) शारीरिक क्षमता सूची कहा जाता है। इसकी गणना निम्नलिखित सूत्र में की जाती है।
वरिष्ठ नागरिको की कार्यात्मक पुष्टि को मापने के लिए परीक्षण लिखो?
वारिष्ठ नागरिको की प्रयोगत्मक या कार्यात्मक पुष्टि को मापने के लिए 6 मिनट चाल परीक्षण किया जाता है।
उद्देश्य (Objectives): एरोबिक सहन- क्षमता का मूल्यांकन करना जो कि दुरियों को तय करने, सीढ़ियाँ चढ़ने व उतरने, खरीदरारी करने तथा पर्यटन आदि के लिए आवश्यक होता है।
आवश्यक उपकरण: समतल स्थल (20 x 5 गज) मापने की फीता (Measuring Tape, विराम घड़ी (Stops Watch)
Procedure (प्रक्रिया):चलने हेतु दूरी अथवा मार्ग को अर्थात् 45. 12 मी. अथवा 50 गज के आयताकार क्षेत्र में (45 x 5 गज अथवा 45. 72 x 4.57) चिन्हित किया जाता है जिसमें तय की गई दूरी को दिखाने केलिए नियमित अंतरालों पर चिह्न (Cones ) रखे जाते हैं। फिर परीक्षार्थी को 6 मिनट की अवधि में अधिकाधिक दूरी को जल्द से जल्द तय करने को कहा जाता है। प्रतिभागी को अभ्यास का एक अवसर प्रदान किया जाता है। प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार कभी रूक सकता है। तय की गई दूरी परीक्षार्थी का स्कोर माना जाता है।
Sponsor Area
Sponsor Area