Sponsor Area

खेलों में परीक्षण तथा मापन

Question
CBSEHHIPEH12036990

वारिष्ठ नागरिकों के शरीर के निचले भाग्य की शक्ति के मापन की व्याख्या कीजिए?

Solution

वारिष्ठ नागरिकों के शरीर के निचले भाग की शक्ति का मापन, चेयर स्टैड परीक्षण के द्वारा किया जा सकता है, इस परीक्षण में मुख्यत: पैरों की शक्ति है, इस परीक्षण में मुख्यत: पेरों की शाक्ति शामिल है, जो वारिष्ठ नागारिको को बस में चढ़ते व उतरते समय सीढ़ियाँ चढ़ने, उतरते समय, कुर्सी पर बैठने-उठने आदि कार्यो के लिए जरूरी होती है।

आवश्यक उपकरण: (Equipmeues Required): सीधी बैक (लगभग 44 cm) ऊँची एक कुर्सी, विराम घड़ी (Stop Watch) प्रक्रिया (Procedure):कुर्सी को दीवार के साथ सटाकर रखे। प्रतिभागी कुर्सी के मध्य में बैठता है। उसके पैर कंधे जितनी दूरी पर तथा फर्श पर समतल रहने चाहिए। 

दोनो बाजू कलाइयों पर एक-दूसरे को 'x' के आकार में क्राँस करते हुए सीने के निकट रहनी चाहिए, बैठी हुई अवस्था से प्रतिभागी को पूरी तरह खड़ा होना चाहिए तथा तत्पश्चात संकेत मिलते ही सीधे होकर वापस बैठ जाना चाहिए। इसे 30 सेकंड तक दोहरना चाहिए प्रतिभागी की बैठी हुई अवस्था से खड़ी अवस्था तक की मुद्राओं को गिन लिया जाता है।

Sponsor Area