विज्ञान Chapter 10 प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन
  • Sponsor Area

    NCERT Solution For Class 10 विज्ञान विज्ञान

    प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन Here is the CBSE विज्ञान Chapter 10 for Class 10 students. Summary and detailed explanation of the lesson, including the definitions of difficult words. All of the exercises and questions and answers from the lesson's back end have been completed. NCERT Solutions for Class 10 विज्ञान प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन Chapter 10 NCERT Solutions for Class 10 विज्ञान प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन Chapter 10 The following is a summary in Hindi and English for the academic year 2021-2022. You can save these solutions to your computer or use the Class 10 विज्ञान.

    Question 1
    CBSEHHISCH10015188

    अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।

    Solution

    अवतल दर्पण का मुख्य फोकस मुख्य अक्ष पर वह बिंदु होता है जहाँ पर मुख्य अक्ष के समानांतर आने वाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद मिलती हैं।

    Question 4
    CBSEHHISCH10015191

    हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं?

    Solution

    उत्तल दर्पणों कोण वाहनों के पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि:
    (i) इसमें प्रतिबिंब सदैव सीधा बनता है।
    (ii) बना प्रतिबिंब सदैव आकार में छोटा होता है।
    (iii) यह पश्च-दृश्य के बहुत बड़े भाग को दिखा पाता है।

    Question 5
    CBSEHHISCH10015192
    Question 6
    CBSEHHISCH10015193

    कोई अवतल दर्पण अपने सामने 10cm दूरी पर रखे किसी बिंब का तीन गुणा आवर्धित (बड़ा) वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है। प्रतिबिंब दर्पण से कितनी दूरी पर है?

    Solution

    आवर्धन, m = -3
    बिंब की दूरी, u = -10cm
    प्रतिबिंब की दूरी, v = ?
    straight m space equals space fraction numerator negative straight v over denominator straight u end fraction
minus 3 space equals space fraction numerator negative straight v over denominator negative 10 end fraction
rightwards double arrow space straight v space equals space minus 30 cm
    अत: प्रतिबिंब दर्पण के आगे 30cm की दूरी पर स्थित होगा।

    Question 7
    CBSEHHISCH10015194

    वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है। क्या प्रकाश किरण अभिलंब की ओर झुकेगी अथवा अभिलंब से दूर हटेगी? बताइए क्यों?

    Solution

    वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है, जब वह अभिलंब की ओर झुक जाती है। यह इसलिए होता है क्योंकि वायु विरल तथा जल सघन माध्यम है। विरल माध्यम में प्रकाश की चाल सघन माध्यम की अपेक्षा अधिक होती है। अत: विरल माध्यम से सघन माध्यम में गमन करने वाली प्रकाश की किरण धीमी हो जाती है तथा अभिलंब की ओर झुक जाती है।

    Question 8
    CBSEHHISCH10015195

    प्रकाश वायु से 1.50 अपवर्तनांक की जाँच की प्लेट में प्रवेश करता है। काँच में प्रकाश की चाल कितनी है? निर्वात में प्रकाश की चाल 3x108ms-1 है।

    Solution

    अपवर्तनांक, n = 1.50
    काँच की प्लेट में प्रकाश की चाल, v = ?
    निर्वात में प्रकाश की चाल, c = 3x108ms-1
    क ाँ च space क ा space अपवर ् तन ां क space equals space fraction numerator न ि र ् व ा त space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल over denominator क ाँ च space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल end fraction
1.5 space equals space fraction numerator 3 space straight x space 10 to the power of 8 over denominator क ाँ च space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल end fraction
क ाँ च space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल space equals space fraction numerator 3 space straight x space 10 to the power of 8 over denominator 1.5 end fraction
    काँच में प्रकाश की चाल = 2 x 108 ms-1

    Question 9
    CBSEHHISCH10015196


    सारणी से अधिकतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को ज्ञात कीजिए। न्यूनतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को भी ज्ञात कीजिए।

    Solution

    अधिकतम प्रकाशित घनत्व का माध्यम हीरा है क्योंकि इसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है = 2.42
    न्यूनतम प्रकाशित घनत्व का माध्यम वायु है और वायु का अपवर्तनांक सबसे कम है = 1.0003

    Question 10
    CBSEHHISCH10015197


    आपको किरोसिन, तारपीन का तेल तथा जल दिए गए हैं। इनमें से किस में प्रकाश सबसे अधिक तीव्र गति से चलता है? सरणी में दिए गए आंकड़ों का उपयोग कीजिए।

    Solution

    हमें पता है कि माध्यम का अपवर्तनांक होता है,
    straight n space equals space straight c over straight v
straight n space equals space fraction numerator न ि र ् व ा त space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल over denominator म ा ध ् यम space म ें space प ् रक ा श space क ी space च ा ल end fraction
straight v space equals space straight c over straight n
    अत: प्रकाश उस माध्यम में तेज़ी से चलेगा जिसमें उसका अपवर्तनांक सबसे कम है और इन तीनों में से जल का अपवर्तनांक सबसे कम है, इसलिए प्रकाश जल में सबसे अधिक तीव्र गति से चलेगा।

    Question 11
    CBSEHHISCH10015198

    हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है। इस कथन का जय अभिप्राय है?

    Solution

    हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है। इसका अर्थ है कि वायु में प्रकाश की चाल तथा हीरे में प्रकाश की चाल का अनुपात 2.42 के समान है।

    Question 12
    CBSEHHISCH10015199

    किसी लेंस क 1 डाइऑप्टर क्षमता को परिभाषित कीजिए।

    Solution

    एक डाइऑप्टर उस लेंस की वह क्षमता होती है, जो किसी 1m फोकस दूरी वाले लेंस की होती है।
    1D = 1m-1

    Question 13
    CBSEHHISCH10015200

    कोई उत्तल लेंस किसी सुई का वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब उस लेंस से 50cm दूर बनाता है। यह सुई, उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखी है, यदि इसका प्रतिबिंब उसी साइज़ का बन रहा है जिस साइज़ का बिंब है। लेंस की क्षमता भी ज्ञात कीजिए।

    Solution

    v = 50cm
    u = ?
    यदि प्रतिबिंब वस्तु के आकार का बनता है, तब
    u = v = 50cm
    उत्तल लेंस के विषय में यह स्थिति केवल तभी प्राप्त की जा सकती है जब वस्तु लेंस के वक्रता केंद्र, C पर रखी गई है।
    अत: वक्रता त्रिज्या,
    R = 50cm
    straight f space equals space straight R over 2 space equals space 50 over 2 space equals space 25 cm space equals space 0.25 straight m
    ल ें स space क ी space क ् षमत ा comma space straight p space equals space fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction space equals space fraction numerator 1 over denominator 0.25 end fraction space equals space 100 over 25 space equals space 4 straight D

    Question 15
    CBSEHHISCH10015202

    निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?

    • जल

    • काँच

    • प्लास्टिक

    • मिट्टी

    Solution

    D.

    मिट्टी

    उपरोक्त में से मिट्टी लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं होती हैं क्योंकि मिट्टी अपारदर्शक है।

    Question 16
    CBSEHHISCH10015203

    किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?

    • मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच

    • वक्रता केंद्र पर

    • वक्रता केंद्र से परे

    • दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

    Solution

    D.

    दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

    किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया तो वस्तु की स्थिति दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच होनी चाहिए।

    Question 17
    CBSEHHISCH10015204

    किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज़ का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?

    • लेंस के मुख्य फोकस पर

    • फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

    • अनंत पर

    • लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच

    Solution

    B.

    फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

    किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज़ का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर होना चाहिए।

    Sponsor Area

    Question 18
    CBSEHHISCH10015205

    किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ - 15cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवत: हैं-

    • दोनों अवतल

    • दोनों उत्तल

    • दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

    • दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

    Solution

    A.

    दोनों अवतल

    किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ - 15cm हैं। दर्पण तथा लेंस दोनों अवतल होने चाहिए।

    Question 19
    CBSEHHISCH10015206

    किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवत: हैं-

    • केवल समतल

    • केवल अवतल

    • केवल उत्तल

    • या तो समतल अथवा उत्तल

    Solution

    D.

    या तो समतल अथवा उत्तल

    किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है तो दर्पण या तो समतल अथवा उत्तल होना चाहिए।

    Question 20
    CBSEHHISCH10015207
    Question 21
    CBSEHHISCH10015208

    15cm फोकस दूरीके एक अवतल दर्पण का उपयोग करके हम किसी बिंब का सीधा प्रतिबिंब बनाना चाहते हैं। बिंब का दर्पण से दूरी का परिसर क्या होना चाहिए? प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी है। प्रतिबिंब बिंब से बड़ा है अथवा छोटा? इस स्थिति में प्रतिबिंब बनने का एक किरण आरेख बनाइए।

    Solution

    (i) अवतल दर्पण का प्रयोग करते हुए बिंब का सीधा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को दर्पण के ध्रुव तथा फोकस के बीच रखा जाता है।
    (ii) वस्तु की दर्पण से दूरी का परास 0-15cm के बीच है।
    (iii) प्रतिबिंब की प्रकृति आभासी तथा सीधी है।
    (iv) प्रतिबिंब का आकार बिंब से बड़ा है।

    Question 22
    CBSEHHISCH10015209

    निम्न स्थितियों में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार बताइए-
    (a) किसी कारका अग्र-दीप (हैड-लाइट)
    (b) किसी वाहन का पार्श्व/पश्च-दृश्य दर्पण
    (c) सौर भट्टी
    अपने उत्तर की कारण सहित पुष्टि कीजिए।

    Solution

    (a) किसी कार का अग्र-दीप अवतल दर्पण का बना होता है। वाहनों के अग्रदीपों (headlights) में प्रकाश का शक्तिशाली समांतर किरण पुंज प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
    (b) उत्तल दर्पण का उपयोग सामान्यत: वाहनों के पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है। ये दर्पण वाहन के पार्श्व में लगे होते हैं तथा इनमें ड्राइवर अपने पीछे के वाहनों को देख सकते हैं जिससे वे सुरक्षित रूप में वाहन चला सकते हैं।
    (c) सौर भट्टियों में सूर्य के प्रकाश को केंद्रित करने के लिए बड़े अवतल दर्पणों का उपयोग किया जाता है।

    Question 23
    CBSEHHISCH10015210

    किस उत्तल लेंस का आधा भाग काले कागज़ से ढक दिया गया है। क्या यह लेंस किसी बिंब का पूरा प्रतिबिंब बना पाएगा? अपने उत्तर की प्रयोग द्वारा जाँच कीजिए। अपने प्रेक्षणों की व्याख्या कीजिए।

    Solution

    हाँ, यह एक बिंब का पूरा प्रतिबिंब बना सकता है। उदाहरण के लिए यदि हम एक उत्तल लेंस में से किसी पेड़ को देखते हैं और फिर लेंस को आधा काले कागज़ से ढक देते हैं तब भी हमें पेड़ का पूरा प्रतिबिंब दिखेगा। यद्यपि प्रतिबिंब पहले से थोड़ा धुंधला हो सकता है।

    Question 24
    CBSEHHISCH10015211

    5cm लंबा कोई बिंब 10cm फोकस दूरी के किसी अभिसारी लेंस से 25cm दूरी पर रखा जाता है। प्रकाश किरण-आरेख खींचकर बनने वाले प्रतिबिंब की स्थिति, साइज़ तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए।

    Solution

    बिंब की ऊँचाई (h) = 5cm
    बिंब की दूरी (u) = -25cm
    लेंस की फोकस दूरी (f) = +10cm
    ल ें स space स ू त ् र comma space 1 over straight v space minus space 1 over straight u space equals space 1 over straight f
1 over straight v space equals space 1 over straight f space plus space 1 over straight u
1 over straight v space equals space 1 over 10 space plus space fraction numerator 1 over denominator negative 25 end fraction
1 over straight v space equals space fraction numerator 5 space minus space 2 over denominator 50 end fraction
1 over straight v space equals space 3 over 50
straight v space equals space 50 over 3 space equals space plus 16.67 cm

    प्रतिबिंब वास्तविक, उल्टा तथा लेंस के दूसरी ओर बनता है।
    आवर ् धन space left parenthesis straight m right parenthesis space equals space fraction numerator straight h apostrophe over denominator straight h end fraction space equals space straight v over straight u
प ् रत ि ब िं ब space क ी space ऊ ँ च ा ई space left parenthesis straight h apostrophe right parenthesis space equals space straight h space straight x space straight v over straight u
straight h apostrophe space equals space 5 space straight x space fraction numerator 50 over denominator begin display style fraction numerator 3 over denominator negative 25 end fraction end style end fraction
straight h apostrophe space equals space 5 space straight x space 50 over 3 space straight x space fraction numerator 1 over denominator negative 25 end fraction
straight h apostrophe space equals space minus 10 over 3 cm
straight h apostrophe space equals space minus 3.33 cm

    Question 25
    CBSEHHISCH10015212

    15cm फोकस दूरी का कोई अवतल लेंस किसी बिंब का प्रतिबिंब लेंस से 10cm दूरी पर बनाता है। बिंब लेंस से कितनी दूरी पर स्थित है? किरण आरेख खींचिए।

    Solution

    अवतल लेंस की फोकस दूरी (f) = -15cm
    लेंस से प्रतिबिंब की दूरी (v) = -10cm
    बिंब की लेंस से दूरी (u) = ?
    लेंस सूत्र का प्रयोग करते हुए,
    1 over straight v space minus space 1 over straight u space equals space 1 over straight f

    1 over straight v space equals space 1 over straight f space plus space 1 over straight u
1 over straight u space equals space 1 over straight v space minus space 1 over straight f
1 over straight u space equals space fraction numerator 1 over denominator negative 10 end fraction space minus space fraction numerator 1 over denominator negative 15 end fraction space equals space fraction numerator 1 over denominator negative 10 end fraction space plus space 1 over 15
1 over straight u space equals space fraction numerator negative space 3 space plus space 2 over denominator 30 end fraction space equals space minus 1 over 30
straight u space equals space minus 30 cm
    बिंब की दर्पण से दूरी 30cm है।

    Question 26
    CBSEHHISCH10015213

    15cm फोकस दूरी का कोई अवतल लेंस किसी बिंब का प्रतिबिंब लेंस से 10cm दूरी पर बनाता है। बिंब लेंस से कितनी दूरी पर स्थित है? किरण आरेख खींचिए।

    Solution

    बिंब की लेंस से दूरी (u) = -10cm
    फोकस दूरी (f) = 15m
    प्रतिबिंब की लेंस से दूरी (v) = ?
    सूत्र:
    1 over straight v space plus space 1 over straight u space equals space 1 over straight f
1 over straight v space equals space 1 over straight f space minus space 1 over straight u space equals space 1 over 15 space minus space fraction numerator 1 over denominator negative 10 end fraction space equals space 1 over 15 space plus space 1 over 10
equals space fraction numerator 2 space plus space 3 over denominator 30 end fraction space equals space 5 over 30 space equals space 1 over 6
straight v space equals space 6 cm
    +ve चिह्न से पता चलता है कि प्रतिबिंब दर्पण के पीछे बनेगा और यह प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा छोटा बनेगा।

    Question 27
    CBSEHHISCH10015214

    एक समतल दर्पण द्वारा उतपन्न आवर्धन +1 है। इसका क्या अर्थ है?

    Solution

    आवर्धन का धनात्मक (+) चिह्न का अर्थ है कि प्रतिबिंब आभासी है।
    m = +1 का अर्थ है कि प्रतिबिंब का आकार बिंब के आकार के समान है।

    Question 28
    CBSEHHISCH10015215

    5.0cm लंबाई का कोई बिंब 30cm वक्रता त्रिज्या के किसी उत्तल दर्पण के सामने 20cm दूरी पर रखा गया है। प्रतिबिंब की स्थिति, प्रकृति ततजा साइज़ ज्ञात कीजिए।

    Solution

    उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या (R) = 30cm
    दर्पण की फोकस दूरी (f) = straight R over 2
    दर्पण से बिंब की दूरी (u) = -20cm
    बिंब का आकार/ऊँचाई (h) = 5.0cm
    प्रतिबिंब की दूरी (v) = ?
    प्रतिबिंब का आकार (h') = ?
    दर्पण सूत्र से,
    1 over straight v space plus space 1 over straight u space equals space 1 over straight f
1 over straight v space equals space 1 over straight f space minus space 1 over straight u
1 over straight v space equals space 1 over 15 space minus space fraction numerator 1 over denominator negative 20 end fraction space equals space 1 over 15 space plus space 1 over 20
1 over straight v space equals space fraction numerator 4 space plus space 3 over denominator 60 end fraction space equals space 7 over 60
straight v space equals space 60 over 7 space equals space 8.57 cm
    अत: प्रतिबिंब दर्पण के पीछे 8.57cm की दूरी पर बनेगा।
    आवर ् धन comma space straight m space equals space minus straight v over straight u
straight m space equals space fraction numerator negative begin display style 60 over 7 end style over denominator negative begin display style 20 over 1 end style end fraction space equals space fraction numerator negative 60 over denominator 7 end fraction space straight x space fraction numerator 1 over denominator negative 20 end fraction space equals space plus space 3 over 7
straight m space equals space fraction numerator straight h apostrophe over denominator straight h end fraction
3 over 7 space equals space fraction numerator straight h apostrophe over denominator 5 end fraction
straight h apostrophe space equals space 15 over 7 space equals space 2.14 cm
    अत: प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा आकार में 2.14cm होगा।

    Question 29
    CBSEHHISCH10015216

    उस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी क्षमता -2.0 D है। यह किस प्रकार का लेंस है?

    Solution

    लेंस की क्षमता, P = -2.0 D
    straight P space equals space fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction
minus 2.0 space equals space fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction
straight f left parenthesis straight m right parenthesis space equals space minus fraction numerator 1 over denominator 2.0 end fraction space equals space minus space 0.5 straight m
straight f space equals space minus 50 cm
    अत: लेंस की फोकस दूरी 50cm है। क्योंकि लेंस की क्षमता ऋणात्मक है, इसलिए लेंस अवतल है।

    Question 30
    CBSEHHISCH10015217

    कोई डॉक्टर +1.5 D क्षमता का संशोधक लेंस निर्धारित करता है। लेंस की फोकस दुरी ज्ञात कीजिए। क्या निर्धारित लेंस अभिसारी है अथवा अपसारी?

    Solution

    दिए गए संशोधक लेंस की क्षमता (P) = 1.5 D
    क्षमता (P) = fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction
    1.5 space equals space fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction
straight f left parenthesis straight m right parenthesis space equals space fraction numerator 1 over denominator 1.5 end fraction space equals space 10 over 15 space equals space 2 over 3
straight f space equals space fraction numerator 2 space straight x space 100 over denominator 3 end fraction space equals space 200 over 3 cm
straight f space equals space 66.66 cm

    अत: लेंस की फोकस दूरी 66.66cm है। क्योंकि लेंस की क्षमता धनात्मक है, इसलिए निर्धारित लेंस अभिसारी (उत्तल) है।

    Question 31
    CBSEHHISCH10015218

    7.0cm साइज़ का कोई बिंब 18cm फोकस दूरी के किसी अवतल दर्पण के सामने 27cm दूरी पर रखा गया है। दर्पण से कितनी दूरी पर किसी परदे को रखें कि उस पर स्थित वस्तु का स्पष्ट फोकसित प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सके? प्रतिबिंब का साइज़ तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए।

    Solution

    अवतल दर्पण की फोकस दूरी (f) = -18cm
    बिंब की दर्पण से दूरी (u) = -27cm
    बिंब का आकार (h) = +7.0cm
    प्रतिबिंब की दूरी (v) = ?
    प्रतिबिंब का आकार (h') = ?
    दर्पण के सूत्र का प्रयोग करते हुए,
    1 over straight v space plus space 1 over straight u space equals space 1 over straight f
1 over straight v space equals space 1 over straight f space minus space 1 over straight u space equals space fraction numerator 1 over denominator negative 18 end fraction space minus space fraction numerator 1 over denominator negative 27 end fraction
1 over straight v space equals space fraction numerator 1 over denominator negative 18 end fraction space plus space 1 over 27 space equals space fraction numerator negative space 3 space plus space 2 over denominator 54 end fraction space equals space minus 1 over 54
straight v space equals space minus 54 cm
    प्रतिबिंब की दूरी, v = -54cm
    अत परदे को दर्पण से 54cm दूर दर्पण की ओर ही रखा जाए तथा प्रतिबिंब वास्तविक बनेगा।
    अब, आवर्धन (m) = fraction numerator straight h apostrophe over denominator straight h end fraction space equals space minus straight v over straight u
straight h apostrophe space equals space hv over straight u space equals space fraction numerator negative 7 space straight x space minus 54 over denominator negative 27 end fraction
    प्रतिबिंब का आकार (h') = -14cm
    प्रतिबिंब वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु के आकार से दुगुना है।

    Question 32
    CBSEHHISCH10015410

    उन दो स्थितियों का उल्लेख कीजिए जहॉं किसी बिम्ब को रखने पर अवतल दर्पण द्वारा उसके आवर्धिक प्रतिबिम्ब बनते हैं। इस प्रकार बने प्रतिबिम्बों के गुणों में दो अंतरों की सूचि बनाइए।

    Solution

    दो स्थितियों जहॉं हम किसी बिम्ब को रखने पर अवतल दर्पण द्वारा उसके आवर्धिक प्रतिबिम्ब उत्पन्न कर सकते हैं:
    (i) जब वस्तु को खंभा (P) और अवतल दर्पण के फोकस (F) के बीच रखा जाता है।
    (ii) जब वस्तु फोकस (F) और अवतल दर्पण के वक्रता (C) के केंद्र के बीच रखा जाता है।
    जब खंभा और अवतल दर्पण के फोकस के बीच वस्तु को रखा जाता है, तो छवि आभासी होगी। हालांकि, अगर वस्तु को केंद्र और वक्रता के केंद्र के बीच रखा जाता है, तो छवि वास्तविक और उल्टी होगी।

    Question 34
    CBSEHHISCH10015428

    (a) गोलीय दर्पणों के सन्दर्भ में नीचे दिए गए पदों की परिभाषा लीखिए:-
    (i) ध्रुव
    (ii) वक्रता केंद्र
    (iii) मुख्य अक्ष
    (iv) मुख्य फोकस
    (b) नीचे दिए गए दर्पणों के मुख्य फोकस दर्शाने के लिए किरण आरेख खींचिए:-
    (i) अवतल दर्पण
    (ii) उत्तल दर्पण
    (c) नीचे दिए गए आरेख पर विचार कीजिए। इसमें M कोई दर्पण है तथा P कोई बिम्ब है, जिसका दर्पण द्वारा बना आवर्धित प्रतिबिम्ब Q है।
                                  
    दर्पण M के प्रकार का उल्लेख कीजिए और प्रतिबिम्ब Q का कोई एक विशिष्ट गुण लिखिए।

    Solution

    (a) (i) ध्रुव - ध्रुव एक गोलाकार दर्पण की सतह को दर्शाता है। ध्रुव दर्पण पर स्थित है और 'P' द्वारा निरूपित किया गया है।
    (ii) वक्रता केंद्र - एक गोलाकार का केंद्र जिसमें से गोलाकार दर्पण (उत्तल या अवतल) प्राप्त होता है उसे वक्रता का केंद्र कहा जाता है। यह 'C' द्वारा चिह्नित किया गया है।
    (iii) मुख्य अक्ष - ध्रुव के माध्यम से गुजरने वाली एक काल्पनिक सीधी रेखा और वक्रता के केंद्र को प्रमुख अक्ष कहा जाता है।
    (iv) मुख्य फोकस – फोकस (F) एक गोलाकार दर्पण के प्रमुख धुरी पर बिंदु है, जहां सभी घटना प्रमुख खण्ड से मिलकर समानांतर होती है या प्रतिबिंब के बाद से अलग हो जाती है।
    (b) (i) अवतल दर्पण - फोकस प्रतिबिंबित सतह के एक ही पक्ष पर है।

    (ii) उत्तल दर्पण - दर्पण की सतह से परिलक्षित किरणों को बढ़ाकर परावर्तित सतह के विपरीत तरफ फोकस प्राप्त होता है।
                  
    (c)   
          
    दिए गए दर्पण 'M' में एक अवतल गोलाकार दर्पण है। तथा बनाई गई छवि एक आभासी छवि है और यह छवि की विशेषता की संपत्ति(गुण) है।

    Question 35
    CBSEHHISCH10015429

    (a) उत्तल लेंस द्वारा प्रतिबिम्ब बनाना दर्शाने के लिए उस स्थिति में प्रकाश किरण खिचिए जिसमे कोई बिम्ब लेंस के प्रकाशिक केंद्र और उसके मुख्य फोकस के बीच स्थित है।
    (b) उपरोक्त किरण आरेख में उचित चिन्ह सहित (धनात्मक (+) अथवा ऋणात्मक (-) नई कार्तीय चिन्ह परिपाटी के अनुसार) बिम्ब दूरी (u) तथा प्रतिबिम्ब दूरी (v) अंकित कीजिए। उल्लेख कीजिए कि इस प्रकरण में, ये दूरियॉं उत्तल लेंस की फोकस दूरी (f) से किस प्रकार सम्बंधित है।
    (c) उस लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए, जो अपने प्रकाशित केंद्र से 20 cm दूरी पर स्थित किसी बिम्ब का - 1 आवर्धन का वास्तविक व उल्टा प्रतिबिम्ब बनता है।

    Solution
    (a) जब एक लेंस को वस्तु के सामने ऑप्टिकल केंद्र और मुख्य फोकस के बीच रखा जाता है, तो छवि 2F1 (वस्तु की एक तरफ) से परे बन जाती है, और किरण आरेख निम्न प्रकार से प्राप्त होती है:
                               
    (b) वस्तु (u) और छवि (v) के रूप में नीचे दिखाए गए हैं चूंकि दोनों छवि और वस्तु आने वाली किरणों की दिशा के विपरीत है, दोनों के लिए परिमाण ऋणात्मक होगा।
                      
     
    u, v और f के बीच संबंध :
       1 over straight f space equals space 1 over straight v minus 1 over straight u
च ूं क ि space straight u space और space straight v space द ो न ों space ऋण ा त ् मक space ह ैं space comma
fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight f end style end fraction space equals space fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style left parenthesis negative straight v right parenthesis end style end fraction minus fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style left parenthesis negative straight u right parenthesis end style end fraction
fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight f end style end fraction space equals space minus fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight v end style end fraction plus fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight u end style end fraction
fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight f end style end fraction space equals space fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight u end style end fraction minus fraction numerator begin display style 1 end style over denominator begin display style straight v end style end fraction
    (c)  दिया है ,
    u = -20 cm 
    m = -1
    चूंकि आवर्धन के रूप में दिया है,
           straight m space equals space straight v over straight u
rightwards double arrow space straight v space equals space mu
space space space space space space space equals space left parenthesis negative 1 right parenthesis straight x left parenthesis negative 20 right parenthesis
space space space space space space space equals space 20 space cm space

    फोकल लम्बाई (f) की इस रूप में गणना की जा सकती है:
                 1 over straight f space equals space 1 over straight v minus 1 over straight u space equals space 1 over 20 minus left parenthesis fraction numerator 1 over denominator negative 20 end fraction right parenthesis space equals 1 over 10
rightwards double arrow space straight f equals space 10 space cm
    इस प्रकार, उत्तल लेंस की शक्ति (power),
               straight P space equals space fraction numerator 1 over denominator straight f left parenthesis straight m right parenthesis end fraction space equals space 100 over 10 space equals space 10 space straight D
              

                   

    Sponsor Area

    Question 40
    CBSEHHISCH10015442

    कोई छात्र किसी भलीभांति प्रदीप्त दूरस्थ बिम्ब के प्रतिबिम्ब को उत्तल लेंस द्वारा किसी पर्दे पर फोकसित करता है। तत्पश्चात वह धीरे-धीरे बिम्ब को लेंस की ओर ले जाता है, और हर बार वह लेंस को समायोजित करके बिम्ब के प्रतिबिम्ब को पर्दे पर फोकसित करता है।
    (i) वह लेंस को किस दिशा में स्थानांतरित करता है - पर्दे की ओर अथवा पर्दे से दूर?
    (ii) प्रतिबिम्ब के साइज का क्या होता है - यह घटता है अथवा बढ़ता है?
    (iii) जब वह बिम्ब को लेंस के अत्यघिक निकट ले जाता है, तब पर्दे पर प्रतिबिम्ब का क्या होता है?

    Solution
    (I) छवि की दूरी बढ़ जाती है, जब कोई वस्तु लेंस की तरफ बढ़ जाता है तो इस प्रकार, छवि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, छात्र स्क्रीन से लेंस दूर ले जाता है।
    (Ii) छवि का आकार बढ़ जाता है जब वस्तु लेंस की तरफ बढ़ जाती है।
    (iii) जब वस्तु को लेंस के बहुत करीब ले जाते हैं, तो स्क्रीन पर कोई छवि नहीं बनती है। एक आभासी छवि वस्तु के पीछे स्क्रीन के एक ही ओर बनाई गई है।
     

    (I) छवि की दूरी बढ़ जाती है, जब कोई वस्तु लेंस की तरफ बढ़ जाता है तो इस प्रकार, छवि पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, छात्र स्क्रीन से लेंस दूर ले जाता है।

    (Ii) छवि का आकार बढ़ जाता है जब वस्तु लेंस की तरफ बढ़ जाती है।

    (iii) जब वस्तु को लेंस के बहुत करीब ले जाते हैं, तो स्क्रीन पर कोई छवि नहीं बनती है। एक आभासी छवि वस्तु के पीछे स्क्रीन के एक ही ओर बनाई गई है।

    Question 41
    CBSEHHISCH10015446

    समतल दर्पणों द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्बों के चार अभिलक्षणों की सूची बनाइए।

    Solution

    समतल दर्पण द्वारा बनाई गई छवियों के लक्षण इस प्रकार हैं:
    i) बनाई गई छवि वस्तु की तरह एक ही आकार की है।
    ii) छवियाँ दर्पण के पीछे बनाई गई हैं और आकृतियों के समान दर्पण से दूरी पर हैं।
    iii) आभासी और खड़ी छवि का निर्माण होता है।
    iv) छवि तिरछे क्रम में बदली हुई हैं।

    Question 42
    CBSEHHISCH10015458

    प्रकाश किरण आरेख खींचने के लिए हम दो किरणों का उपयोग करते हैं। इन किरणों को इस प्रकार चुनते हैं की दर्पण से परावर्तन के पश्चात इनकी दिशाएँ सरलता से ज्ञात की जा सकें। इस प्रकार की दो करने चुनिए तथा अवतल दर्पण से परावर्तन के पश्चात इन किरणों के पथ की दिशा लिखिए। इन दोनों किरणों का उपयोग 10 cm फोकस दूरी के अवतल दर्पण से 15 cm दूरी पर स्थित किसी बिम्ब के दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब की प्रकृति और स्थिति ज्ञात करने में कीजिए।

    Solution
    प्रकाश किरण आरेख के निर्माण के लिए चुनी गयी दो किरणें :
    किरण 1 : जब किरणें प्रमुख अक्ष के समानांतर होती हैं, तो परिलक्षित किरण अवतल दर्पण के फोकस के माध्यम से पारित हो जाती है या उत्तल दर्पण के फोकस के माध्यम से प्रतीत होता है।

    किरण 2 : जब घटना की किरण गुजरती है या वक्रता के केंद्र के माध्यम से गुजरती दिखाई देती है, तो प्रकाश, गोलाकार दर्पण से प्रतिबिंब के बाद, उसी पथ के साथ वापस प्रतिबिंबित करता है।
    बनाई गई छवि वास्तविक है और वक्रता के केंद्र से परे बनाई जाती है।
    Question 43
    CBSEHHISCH10015464

    (a) प्रकाश के अपवर्तन का नियम लिखिए। किसी माध्यम के निरक्षेप अपवर्तनांक की व्याख्या कीजिए और निर्वात में प्रकाश की चाल के साथ इसके सम्बन्ध को दर्शाने वाला व्यंजक लिखिए।
    (b) दो माध्यमों 'A' और 'B' के निरपेक्ष अपवर्तनांक क्रमशः 2.0 और 1.5 हैं। यदि माध्यम 'B' में प्रकाश की चाल 2x108 m/s है तो :
    i) निर्वात
    ii) माध्यम 'A'
    में प्रकाश की चाल परिकलत कीजिए।

    Solution

    (a) प्रकाश अपवर्तन के नियम -
    (i) आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा अभिलाब, दोनों पारदर्शक माध्यमों के पृथक्क़रण तल में आपतन बिंदु पर सभी एक ही तल में होते हैं।
    (ii) प्रकाश के किसी दिए गए रंग के लिए तथा माध्यमों के युग्म के लिए आपतन कोण की जय तथा अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक स्थिरांक होता है। इस नियम को स्नेल अपवर्तन का नियम कहते हैं।
    fraction numerator sin space straight i over denominator sin space straight r end fraction space equals space space स ् थ ि र ां क space equals space to the power of straight A straight mu subscript straight B

    यहां, straight mu माध्यम A के संबंध में माध्यम B का अपवर्तक सूचकांक है।
    निर्वात के संबंध में एक माध्यम का अपवर्तक सूचकांक निरपेक्ष अपवर्तक सूचकांक के रूप में जाना जाता है।
    straight mu subscript straight B space equals space straight C over straight V semicolon   C निर्वात में प्रकाश की गति है और C माध्यम B में प्रकाश की गति है।
    (b) माध्यम A के निरपेक्ष अपवर्तक straight mu subscript straight A space equals space 2
    माध्यम B के निरपेक्ष अपवर्तक सूचकांक straight mu subscript straight B space equals space 1.5
    (i) मध्यम B के लिए,
                       1.5 space equals space fraction numerator straight C over denominator 2 space straight x space 10 to the power of 8 end fraction
space rightwards double arrow space straight C space equals space 2 space straight x space 1.5 space straight x space 10 to the power of 8
space rightwards double arrow presubscript 1.5 end presubscript space straight C space equals space 3 space straight x space 10 to the power of 8 space
न ि र ् व ा त space म ें space प ् रक ा श space क ी space गत ि space space equals space 3 space straight x space 10 to the power of 8
    (ii) मध्यम A के लिए,
                        straight mu subscript straight A space equals space straight C over straight V
rightwards double arrow space straight V space equals space straight C over μA
straight V space equals space fraction numerator 3 space straight x space 10 to the power of 8 over denominator 2 end fraction
म ा ध ् यम space straight A space म ें space प ् रक ा श space क ी space आवश ् यक space गत ि space equals space 1.5 space straight x space 10 to the power of 8

    Question 44
    CBSEHHISCH10015465

    "कोई उत्तल लेंस अपने सामने रखे किसी बिम्ब का सीधा विवर्धित प्रतिबिम्ब के साथ-साथ उल्टा विवर्धित प्रतिबिम्ब भी बन सकता है।" इस कथन की पुष्टि के लिए प्रकाश किरण आरेख खींचिए तथा प्रत्येक प्रकरण में लेंस के सापेक्ष बिम्ब की स्थिति का उल्लेख भी कीजिए।
    4 cm ऊँचाई का कोई बिम्ब १०क्म फोकस दूरी के अवतल लेंस से 20 cm दूरी पर स्थित है। लेंस सूत्र के उपयोग से लेंस द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब की स्थिति निर्धारित कीजिए।

    Solution

    (i) जब वस्तु को O और F1 के बीच रखा जाता है, तो बड़ी छवि खड़ी (दिखाई) होती है:
               
    (ii) जब वस्तु को F1 और 2F2 के बीच रखा जाता है, तो क्रम-भंग छवि आवर्धित की जाती है:
              

    जब वस्तु को F1 और 2F1 के बीच रखा जाता है, तो क्रम-भंग छवि आवर्धित की जाती है।
    वस्तु की दूरी u = 20 cm
    छवि की दूरी v= ?
    केंद्र की लम्बाई f = 10 cm
    संकेत सम्मेलन के अनुसार, f = -10 cm और u = -20 cm
    अब, लेंस सूत्र का उपयोग करते हुए,
                   1 over straight f space equals space 1 over straight v minus 1 over straight u
1 over straight v space equals space 1 over straight f plus 1 over straight u space
1 over straight v space equals space fraction numerator 1 over denominator negative 10 end fraction plus fraction numerator 1 over denominator negative 20 end fraction
equals space fraction numerator negative 3 over denominator 20 end fraction
equals space straight v space equals space fraction numerator negative 20 over denominator 3 end fraction space equals space minus 6.6 space cm
छव ि space क ो space उस ी space तरफ space 6.6 space cm space क ी space द ू र ी space पर space बन ा य ा space ज ा त ा space ह ै space जह ां space वस ् त ु space क ो space रख ा space ज ा त ा space ह ै।


    Question 48
    CBSEHHISCH10015478

    उत्तल लेंस के प्रकरण में ये जानने के लिए की बिम्ब दूरी में परिवर्तन करने पर प्रतिबिम्ब दूरी में किस प्रकार परिवर्तन होता है, कोई छात्र लेंस से काफी दूरी पर स्थित किसी चमकीले बिम्ब का पर्दे पर तीक्ष्ण प्रतिबिम्ब प्राप्त करता है। इसके पश्चात वह धीरे-धीरे इस बिम्ब को लेंस की ओर लाता है और हर बार प्रतिबिम्ब को पर्दे पर फोकस करता है।
    (a) प्रतिबिम्ब को फोकस करते समय उसे पर्दे को किस और सरकाना होता है - लेंस की ओर अथवा लेंस से दूर?
    (b) पर्दे पर बने प्रतिबिम्ब का साइज घटता है, अथवा बढ़ता है?
    (c) बिम्ब को लेंस के निकट ले जाने पर क्या होता है?

     

    Solution

    a) वस्तु की स्थिति लेंस से दूर होती है, क्योंकि छात्र वस्तु को लेंस की ओर ले जाता है। तेज छवि प्राप्त करने के लिए आवरण को लेंस से दूर ले जाना चाहिए।
    b) जब वस्तु को लेंस के पास ले जाया जाता है, तो छवि का आकार बढ़ता है।
    c) जब वस्तु को लेंस के बहुत करीब ले जाते हैं, तो इसे फोकस और प्रकाशीय केंद्र के बीच रखा जा सकता है। फिर, बनाई गई छवि आभासी और बढ़ी हुई होगी।

    Question 50
    CBSEHHISCH10015491

    प्रकाश केअपवर्तन के नियम लिखिए । पद ''किसी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक '' की व्याख्या कीजिए और इस पद तथा निर्वात में प्रकाश की चाल के बीच के संबंध को दर्शाने के लिए व्यंजक लिखिए ।

    Solution

    पहला नियम : आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा दोनो माध्यमो को पृथक करने वाले पृष्ठ केआपतन बिन्दुपर अभिलम्ब सभी एक तल में होते है।

    दूसरा नियम : निश्चित माध्यमों के युग्म केलिए आपतन कोण की ज्या तथा अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात नियत (स्थिर) होता है।

    sin i sin r = constant = AμB

    Question 51
    CBSEHHISCH10015492

    किसी लेंस की क्षमता से क्या तात्पर्य है? इसका SI मात्रक लिखिए । कोई छात्र 40 cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग कर रहा है तथा कोई अन्य छात्र 20 -cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग कर रहा है । इन दोनों लेंसों की प्रकृति और क्षमता लिखिए।

    Solution

    लेंस की क्षमता: लेस से गुजरने वाली प्रकाश किरणों को आपतित हो तो अपवर्तन के कारण कुछ किरणे विस्थापित हो जाती है अतः लेंस आपतित प्रकाश की किरण को मोड़ने क्षमता को लेंस की क्षमता कहते है।

    P = 1f

    लेस की शक्ति का S। मात्रक डायोपेट्रे (D)

    फोकस दूरी = 40 cm

    अन्य छात्र फोकस दूरी  = -20 cm

    उत्तल लेंस, P = 1/f = 100/40 = 2.5D

    अवतल लेंस, P = 1/f = 100/20 = -5D

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation