Sponsor Area

प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन

Question
CBSEHHISCH10015523

4.0 cm ऊँचाई का कोई बिम्ब 20 cm फोकस दूरी के किसी उत्तल लेंस के प्रकाशिक केन्द्र 'O' से 30 cm दूरी पर स्थित है । बनने वाले प्रतिबिम्ब की स्थिति और साइज ज्ञात करने के किरण आरेख खींचिए । इस आरेख में प्रकाशिक केन्द्र 'O' तथा मुख्य फोकस 'F' अंकित कीजिए । प्रतिबिम्ब की ऊँचाई और बिम्ब की ऊँचाई का लगभग अनुपात भी ज्ञात कीजिए ।

Solution

किरण आरेख

फोकस दूरी, f = 20 cm

u = - 30 cm,
h0 = 4 cm

लेंस सूत्र का उपयोग

1f = 1v-1u 120= 1v-1(-30)

v = 60 cm

प्रतिबिम्ब की ऊँचाई और बिम्ब की ऊँचाई का लगभग अनुपात

h1ho = vu= 6030  = 2

Sponsor Area