Sponsor Area

प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन

Question
CBSEHHISCH10015492

किसी लेंस की क्षमता से क्या तात्पर्य है? इसका SI मात्रक लिखिए । कोई छात्र 40 cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग कर रहा है तथा कोई अन्य छात्र 20 -cm फोकस दूरी का लेंस उपयोग कर रहा है । इन दोनों लेंसों की प्रकृति और क्षमता लिखिए।

Solution

लेंस की क्षमता: लेस से गुजरने वाली प्रकाश किरणों को आपतित हो तो अपवर्तन के कारण कुछ किरणे विस्थापित हो जाती है अतः लेंस आपतित प्रकाश की किरण को मोड़ने क्षमता को लेंस की क्षमता कहते है।

P = 1f

लेस की शक्ति का S। मात्रक डायोपेट्रे (D)

फोकस दूरी = 40 cm

अन्य छात्र फोकस दूरी  = -20 cm

उत्तल लेंस, P = 1/f = 100/40 = 2.5D

अवतल लेंस, P = 1/f = 100/20 = -5D

Sponsor Area