Sponsor Area

सिल्वर वैडिंग

Question
CBSEHIHN12026920

वर्तमान समय में परिवार की संरचना, स्वरूप से जुड़े आपके अनुभव इस कहानी से कहाँ तक सामंजस्य बिठा पाते हैं?

Solution

मैं एक एकल परिवार का सदस्य हूँ। अर्थात् मेरे परिवार में मेरे पिता माँ, बहन और मैं हूँ। मेरे पिता मुझे बताते हैं कि जब वे छोटे थे तो उनके साथ ढेर सारे लोग रहते हैं। उनका परिवार बहुत बड़ा था। एक ही घर में दस-बारह लोग रहा करते थे। मेरे लिए यह कल्पना की बात है। इस कहानी को पढ़कर मुझे अपने पिता की बातें याद आ जाती है। मेरे पिता भी अपने बीतें दिनों को हमेशा याद. करते हैं। उनकी बताई बातों और कहानी में यशोधर बाबू की बातों में काफी समानता है। मेरी मम्मी भी संयुक्त परिवार से जुड़ी परेशानियों को बढ़ा-चढ़ा कर बताती हैं। मुझे पापा की बातें बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं लगती हैं। मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा ध्यान अपने कैरियर और जीवन की ओर देना चाहिए। कहानी में यशोधर बाबू के लड़के भी ऐसा करते हैं। मेरे दोस्ती की मानसिकता भी इसी प्रकार की है।

मेरे पिताजी पहनने-ओढ़ने पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। मुझे उनकी ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। मैं चाहता हूँ कि वे हमेशा अच्छे कपड़े ही पहने रहें। इस तरह मेरे अधिकांश अनुभव इस कहानी से पूरी तरह सामंजस्य बिठा पाते हैं। मुझे इस कहानी में चित्रित परिवार की संरचना और स्वरूप अच्छी तरह समझ में आ जाते हैं। कहानी पढ़ने का मजा दूना हो जाता है।

Some More Questions From सिल्वर वैडिंग Chapter

यशोधर बाबू के बारे में आपकी क्या धारणा बनती है? दिए गए तीन कथनों में से आप जिसके समर्थन में हैं, अपने अनुभवों और सोच के आधार पर उसके लिए तर्क दीजिए

(क) यशोधर बाबू के विचार पूरी तरह से पुराने हैं और वे सहानुभूति के पात्र नहीं हैं।

(ख) यशोधर बाबू में एक तरह का द्वन्द्व है जिसके कारण नया उन्हें कभी-कभी खीचता तो है पर पुराना छोड़ता नहीं। इसलिए उन्हें सहानुभूति के साथ देखने की जरूरत है।

(ग) यशोधर बाबू एक आदर्श व्यक्तित्व हैं और नयी पीढ़ी द्वारा उनके विचारों को अपनाना उचित नहीं है।

कहानी के आधार पर यशोधर पंत के व्यक्तित्व की विशेषताएँ संक्षेप में स्पष्ट कीजिए।

कहानी के आधार पर सिद्ध कीजिए कि यशोधर जी की पत्नी समय के साथ बल सकने में सफल हो गयी है।

कहानी के आधार पर सिद्ध कीजिए कि यशोधर बाबू का व्यक्तित्व किशनदा के पूर्ण प्रभाव में विकसित हुआ था। अथवा

‘यशोधर बाबू का व्यक्तित्व किशनदा की प्रतिच्छाया है’ इस कथन से आप कहाँ तक सहमत हैं? तार्किक उत्तर दीजिए।

किशनदा का बुढ़ापा सुखी क्यों नहीं रहा था?

यशोधर बाबू अपनी संतानों से असंतुष्ट क्यों रहते थे और वे उनसे क्या चाहते थे?

‘आजकल पारिवारिक संबंधों’ में धन अधिक महत्त्वपूर्ण है’- कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी के कथ्य का विश्लेषण कीजिए।

चड्ढा यशोधर बाबू से क्या दुर्व्यवहार करता है?

यशोधर के स्वभाव कों सिल्वर वैडिंग’ पाठ के आधार पर बताइए।

अथवा

सिल्वर वैडिंग कहानी के आधार पर यशोधर बाबू के स्वभाव की किन्हीं तीन विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।