कृषि विभाग का क्या उत्तर आया? व्यापार विभाग ने उस उत्तर पर क्या प्रतिक्रिया प्रकट की?
दूसरे दिन कृषि विभाग से उत्तर आया कि पेड़ व्यापार विभाग के लॉन में गिरा है, इसलिए इस पेड़ को हटवाने या न हटवाने की जिम्मेदारी व्यापार विभाग पर पड़ती है।
यह उत्तर पढ़कर व्यापार विभाग को गुस्सा आ गया। उन्होंने फौरन लिखा कि पेड़ों को हटवाने या न हटवाने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की होती है, व्यापार विभाग का इससे कोई संबंध नहीं है।