कहानी के वैकल्पिक शीर्षक सुझाएं। निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखकर शीर्षक गढ़े जा सकते है-
कहानी मे बार-बार फाइल का जिकर आया है और अंत में दबे हुए आदमी वेन जीवन की फाइल पूर्ण होने की बात कही गई है।
सरकारी दफ्तर की लंबी और विवेकहीन कार्यप्रणाली की ओर बार-बार इशारा किया गया है।
कहानी का मुख्य पात्र उस विवेकहीनता का शिकार हो जाता है।
शीर्षक- ◆ जीवन की फाइल का निपटारा।
◆ लाल फीताशाही।
◆ अभागा शायर (कवि)।