कहानी में दो प्रसंग ऐसे हैं, जहां लोग पेड़ के नीचे दबे आदमी को निकालने के लिए कटिबद्ध होते हैं। ऐसा कब-कब होता है और लोगों का यह संकल्प दोनों बार किस-किस वजह से भंग होता है।
पहली बार सेक्रेटेरिएट के कुछ माली तथा क्लर्क पेड़ के नीचे दबे आदमी को निकालने के लिए कटिबद्ध होते हैं, पर उन्हें सुपरिंटेंडेंट आकर रोक देता है। वह फाइल को कृषि विभाग को भेजने और यहाँ से स्वीकृति पाने का अंडगा डाल देता है। दूसरी बार फॉरेस्ट विभाग चेन आदमी आरी-कुल्हाड़ी लेकर पेड़ को काटकर दबे व्यक्ति को निकालने आते हैं। वे काम शुरू करें, इससे पहले विदेश विभाग का आदेश आ जाता है। काम रूक जाता है। तर्क है कि इसे पीटोनिया न्धा के प्रधानमंत्री ने दस साल पहले लगाया। पेड़ वेन कटने से आपसी सबध बिगड़ जाएँगे।