दबा हुआ आदमी एक कवि है, यह बात कैसे पता चली और इस जानकारी का फाइल की यात्रा पर क्या असर पड़ा?
जब पड़ वेन नीचे दबे व्यक्ति को माली ने यह उम्मीद दिलाई कि कल सेक्रेटेरियट के सारे सेक्रेटरियों की मीटिंग में तुम्हारा केस रखा जाएगा और सब काम ठीक हो जाएगा, तब दबे हुए व्यक्ति के मुँह से एक शेर निकल पड़ा। माली जान गया कि यह व्यक्ति कवि है,। माली से बात चलकर सारे दफ्तरों तक पहुँच गई और सभी जान गए कि यह व्यक्ति कवि है।
इस जानकारी के बाद उसकी फाइल को एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से मँगाकर कल्चरल डिपार्टमेंट को भेजा गया। फिर वहाँ सेक्रेटरी अनया इससे और देर हो गई। वे उसे अपना मेंबर बनाने के काम में तो लग गए, पर पेड़ को काटने में अपनी असमर्थता प्रकट कर दी। अब वह फाइल कई विभागों में घूमती रही।