इसकी चर्चा शहर में भी फैल गई और शाम तक गली-गली से शायर जमा होने शुरू हो गए - यह एक संयुक्त वाक्य है, जिसमें दो स्वतंत्र वाक्यों को समानाधिकरण समुच्चयबोधक शब्द और से जोड़ा गया है। संयुक्त वाक्य को इस प्रकार सरल वाक्य में बदला जा सकता है-इसकी चर्चा शहर में भी फैलते ही शाम तक गली-गली से शायर जमा होने शुरू हो गए। पाठ में से पाँच संयुक्त वाक्यों को चुनिए और उन्हें सरल वाक्य में रूपांतरित कीजिए।
∎ संयुक’ वाक्य:
1. इतना बड़ा कवि- ‘ओस के फूल’ का लेखक और हमारी अकादमी का मेंबर नहीं है।
2. उसकी साँस बड़ी मुश्किल से चल रही थी और उसकी आँखों से मालूम होता था कि वह घोर पीड़ा में है।
3. सेक्रेटरी अपनी गाड़ी में सवार होकर सेक्रेटेरिएट पहुँचा और दबे हुए आदमी से इंटरव्यू लेने लगा।
4. आधा आदमी उधर से निकल आएगा और पेड़ वहीं का वहीं रहेगा।
5. प्रधानमंत्री ने पेड़ काटने का हुक्म दे दिया और सारी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी अपने सिर ले ली।
∎ सरल वाक्यों में रूपांतरण:
1. ‘ओस के फूल’ का लेखक बड़ा कवि होते हुए भी हमारी अकादमी का मेंबर नहीं है।
2. उसकी मुश्किल से चलती साँस और आँखों से उसकी घोर पीड़ा का पता चल रहा था।
3. सेक्रेटरी अपनी गाड़ी में सवार होकर उस दबे आदमी का इंटरव्यू लेने सेक्रेटेरिएट आ पहुँचा।
4. आधा आदमी उधर से निकल आने पर पेड़ भी वहीं का वहीं रह जाएगा।
5. प्रधानमंत्री ने पेड़ काटने का हुक्म देकर सारी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी अपने सिर ले ली।