पेड़ के नीचे दबे हुए व्यक्ति को खिचड़ी किसने खिलाई? इससे क्या रहस्योद्घाटन हुआ?
पेड़ के नीचे दबे हुए व्यक्ति को माली ने खिचड़ी खिलाई। माली ने दबे हुए आदमी के मुँह में खिचड़ी डालते हुए उसे बताया कि अब मामला ऊपर चला गया है। सुना है कि कल सेक्रेटेरियट के सारे सेक्रेटरियों की मीटिंग होगी। उसमें तुम्हारा केस रखा जाएगा। उम्मीद है, सब काम ठीक हो जाएगा।
दबा हुआ आदमी एक आह भरकर धीरे से बोला--
“ये तो माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएँगे हम तुमको खबर होने तक!”
माली ने अचंभे से मुँह में उँगली दबा ली और चकित भाव से बोला, “क्या तुम शायर हो?”
दबे हुए आदमी ने धीरे से सिर हिला दिया। इससे एक नया रहस्योद्घाटन हो गया कि दबा व्यक्ति शायर (कवि) है।