पाठ में कई स्थानो पर तत्सम, तद्भव. क्षेत्रीय सभी प्रकार के शब्द एक साथ सहज भाव से आए हैं । ऐसी भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी प्रिय फिल्म पर एक अनुच्छेद लिखें ।
मेरी प्रिय फिल्म 'अकुंर है । इसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि पर जमींदारों के अत्याचारों को दर्शाया गया है । इस फिल्म की नायिका जमींदार को कोसते हुए उसे 'माटीमिले 'शब्द का प्रयोग करती है । इस फिल्म का नायक गंगा-बहरा है । उसकी इसी स्थिति का फायदा उठाकर जमींदार उसकी पत्नी के साथ संबंध स्थापित करना चाहता है । इसमें वह सफल नहीं हो पाता है । कहानी के अंत में विद्रोह का अंकुर पनपते दिखाया गया है ।