नीचे दिए गए शब्दों के पर्याय इस पाठ में ढूँढी़ए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
इश्तहार, खुशकिस्मती, सीन, वृष्टि, जमा
इश्तहार-विज्ञापन ।
मैंने कल के अखबार में मैनेजर के लिए इश्तहार दिया है ।
खुशकिस्मती-सौभाग्य ।
खुशकिस्मती से मेरी मुलाकात गुरुजी से हो ही गई ।
सीन-दृश्य ।
फिल्म का यह सीन बहुत अच्छा शूट हुआ है ।
वृष्टि-वर्षा ।
इस बार अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई है ।
जमा-जोड़ ।
तुमने बहुत धन जमा कर लिया है ।