किसी फिल्म की शूटिंग करते समय फिल्मकार को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन्हें सूचीबद्ध कीजिए ।
फिल्म शुटिंग के समय फिल्मकार के सामने आने वाली समस्याएँ
1 उपयुक्त कलाकारों का चयन करना ।
2. पर्याप्त धन की व्यवस्था करना ।
3. कलाकारों की सुविधानुसार शूटिंग शेड्यूल तैयार करना ।
4. बाहर की लोकेशन को ढूँढ़ना एवं उपयुक्त अधिकारियों से स्वीकृति लेना ।
5. संगीत तैयार करवाना और उसके अनुसार उसकी शूटिंग कराना ।