पथेर पांचाली फिल्म में इंदिरा ठाकरून की भूमिका निभाने वाली अस्सी साल की चुन्नीबाला देवी ढाई साल तक काम कर सकीं । यदि आधी फिल्म बनने के बाद चुन्नीबाला देवी की अचानक मृत्यु हो जाती तो सत्यजित राय क्या करते? चर्चा करें ।
यदि आधी फिल्म बनने के बाद चुन्नी बाला देवी की अचानक मृत्यु हो जाती तो सत्यजित राय के सामने दो उपाय होते-
1 उनकी शक्ल-सूरत से मिलती-जुलती अन्य बूढ़ी स्त्री की खोज करके उससे अभिनय कराते ।
2. फिल्म मैं भी उसकी मृत्यु दिखाकर उस पात्र को समाप्त कर देते ।