मान लीजिए कि आपको अपने विद्यालय पर एक डॉक्यूमैंट्री फिल्म बनानी है । इस तरह की फिल्म में आप किस तरह के दृश्यों को चित्रित -करेंगे? फिल्म बनाने से पहले और बनाते समय किन बातों पर ध्यान देंगे?
विद्यालय पर डॉक्यूमैंट्री फिल्म में हम विद्यालय की समस्त गतिविधियों को चित्रित करेंगे । इसमें पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासन की झलक भी दी जाएगी । विद्यालय के प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्टॉफ-रूम, मेडिकल रूम फिल्म बनाने से पहले भी सामग्री को ठीक प्रकार से व्यवस्थित करेंगे उन्हें किस कोण से शूट किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखेंगे । फिल्म बनाते समय विद्यालय का कोई क्रिया-कलाप छूट न जाए, इम बात पर विशेष ध्यान देंगे ।