निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-
मूल उपन्यास में अपू और दुर्गा के 'भूलो 'नामक पालतू कुत्ते का उल्लेख है । गांव से ही हमने एक कुत्ता प्राप्त किया, और वह भी हमसे ठीक बर्ताव करने लगा । फिल्म में एक दृश्य ऐसा है - अपू की माँ सर्वजया अन् को भात खिला रही है । भूलो कुत्ता दरवाजे के सामने अगिन में बैठकर अपू का भात खाता देख रहा है । अपू के हाथ में छोटे तीर-कमान हैं । खाने में उसका पूरा ध्यान नहीं है । वह माँ की ओर पीठ करके बैठा हुआ है । वह तीर-कमान खेलने के लिए उतावला है ।
1. मूल उपन्यास में किस बात का उल्लेख है? वह कहाँ मिला?
2. फिल्म का दृश्य कैसा था?
3. अपू की क्या दशा है?
1. मूल उपन्यास में अपू और दुर्गा के पालतू कुत्ते 'भूलो 'का उल्लेख है । लेखक को ऐसा एक कुत्ता गाँव में ही मिल गया । वह ठीक से बर्ताव भी करने लगा ।
2. फिल्म का एक दृश्य ऐसा. था जिसमें अपू की माँ सर्वजया अपू को भात खिला रही है। भूलो (कुत्ता) दरवाजे के पास बैठकर अपू को भात खिलाना देख रहा है ।
3. अपू के हाथ में तीर-कमान हैं । उसका ध्यान भात खाने में नहीं है । वह माँ की ओर पीठ करके बैठा है । वह तीर-कमान खेलने के लिए उतावलापन दिखा रहा है ।