सत्यजित रॉय को शुटिंग की दृष्टि से कौन-सा गांव अधिक उपयुक्त। लगा और क्यों?
शूटिंग की दृष्टि से गोपाल ग्राम की तुलना में बोडाल गाँव राय साहब को अधिक उपयुक्त लगा । अपू-दुर्गा का घर, अपू का स्कूल, गाँव के मैदान, खेत, पुकुर, आम के पेड़, बाँस की झुरमुट ये सभी बातें बोडाल गाँव में और आस-पास उन्हें मिलीं । अब उस गाँव में बिजली आ गई है, पक्के घर, पक्के रास्ते बने हैं । उस जमाने में वै नहीं । थे।