Question
बाज किसका प्रतीक है?
Solution
बाज वीरता व स्वतंत्रता का प्रतीक है। मरते दम तक उसके मन में स्वछंदता से उस आकाश की ऊँचाइयों को पाने की चाह है जिस हेतु वह वीरता से आगे बढ़ता है। लहरों का भी यह मानना है कि उसने शत्रुओं का मुकाबला वीरता से किया।