Question
साँप का निवास कहाँ था? वह अपने जीवन से संतुष्ट था या नहीं यदि था तो क्यों?
Solution
साँप का निवास अँधेरी और सीलनभरी गुफा में था। वह अपने जीवन से संतुष्ट था क्योंकि उसका मानना था कि अपनी गुफा में वह सुखी और सुरक्षित है कोई उसे दुख नहीं दे सकता, वह अपनी गुफा का स्वामी है। दुनिया की छीना-झपटी से दूर, उसे किसी से कुछ लेना देना नहीं है।