Question
कहानी में से वे पंक्तियाँ चुनकर लिखिए जिनसे स्वतंत्रता की प्रेरणा मिलती हो।
Solution
1. यदि तुम्हें स्वतंत्रता प्यारी है तो इस चट्टान के किनारे से ऊपर क्यों नहीं उड़ जाने की कौशिश करते।
2. साँप सोचने लगा कि बाज अभागा था जिसने आकाश की आजादी की प्राप्त करने हेतु अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
3. तुम्हारे खून की एक-एक बूँद जिंदगी के अंधेरे में प्रकाश फैलाएगी और साहसी बहादुर दिलों में स्वतंत्रता और प्रकाश के लिए प्रेम पैदा करेगी।