Question
कहानी में से अपनी पसंद के पाँच मुहावरे चुनकर उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
Solution
1. वृद्ध की आखिरी घड़ी पास थी।
2. जंगल में गरमी के कारण कई जानवर अंतिम साँसें गिन रहे थे।
3. आकाश में टूटता तारा देखते ही देखते औखों से ओझल हो गया।
4. कम ज्ञान रखने वाले मनुष्य डींगें अधिक हाँकते हैं।
5. पिताजी द्वारा कीमती खिलौना लाने पर मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा।