Question
साँप ने बाज को उत्साहित कैसे किया?
Solution
साँप ने बाज के उड़ने की इच्छा देखते हुए उसे उत्साहित करने हेतु कहा कि यदि तुम स्वतंत्र रूप से खुले आकाश में उड़ना चाहते हो तो हिम्मत करके चट्टान के किनारे पर जाकर उड़ने का प्रयास करो शायद तुम्हारे पंखों में इतनी ताकत बाकी हो कि तुम आकाश में उड़ सको। तुम्हें प्रयास अवश्य करना चाहिए।