Question
मानव ने भी हमेशा पक्षियों की तरह उड़ने की इच्छा की है। आज मनुष्य उड़ने की इच्छा किन साधनों से पूरी करता है?
Solution
मानव ने भी हमेशा पक्षियों की तरह उड़ने की इच्छा मन में रखी है। मनुष्य की इस इच्छा का परिणाम यह हुआ कि उसने भी आकाश में उड़ने वाले कई यातायात के साधन निर्मित कर डाले, जिनसे दूर-दराज की दूरियाँ कम हो गई। आज मनुष्य हेलीकॉप्टर, वायुयान, रॉकेट, ग्लाइडर आदि द्रुत गति से चलने वाले वाहनों से अपनी उड़ने की इच्छा पूरी करता है।