Question
साँप किसका प्रतीक है?
Solution
साँप मुख्य रूप से कायरता का प्रतीक है क्योंकि इतनी बड़ी धरती व उसकी गुफा के आसपास सुंदर वातावरण होने पर भी उसके मन में किसी प्रकार की कोई चाह नहीं, जीवन का कोई लक्ष्य नहीं। अपने द्वारा ही बनाए गए सीमित दायरे में रहकर परतंत्रता का जीवन जीने पर भी अपने आपको सुखी व खुश मानता है।