विज्ञान Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं
  • Sponsor Area

    NCERT Solution For Class 9 विज्ञान विज्ञान

    हम बीमार क्यों होते हैं Here is the CBSE विज्ञान Chapter 13 for Class 9 students. Summary and detailed explanation of the lesson, including the definitions of difficult words. All of the exercises and questions and answers from the lesson's back end have been completed. NCERT Solutions for Class 9 विज्ञान हम बीमार क्यों होते हैं Chapter 13 NCERT Solutions for Class 9 विज्ञान हम बीमार क्यों होते हैं Chapter 13 The following is a summary in Hindi and English for the academic year 2021-2022. You can save these solutions to your computer or use the Class 9 विज्ञान.

    Question 1
    CBSEHHISCH9007083

    पिछले एक वर्ष में आप कितनी बार बीमार हुए? बीमारियाँ क्या थीं?
    a) इन बीमारियों को हटाने के लिए आप अपनी दिनचर्या में क्या क्या परिवर्तन करेंगे?
    b) इन बीमारियों से बचने के लिए आप अपने पास पड़ोस में क्या परिवर्तन करना चाहेंगे?



    Solution

    पिछले वर्ष मई 2 बार बीमार पड़ा। एक बार फ़ूड पोइज़निंग हुई और दूसरी बार टाइफाइड हुआ था।
    a) इन बीमारियों को हटाने के लिए मैं स्वच्छ भोजन ग्रहण करूँगा।
    b) इन बीमारियों से बचने के लिए मैं अपने पास पड़ोस में साफ़ सफाई का ख्याल रखूँगा, तथा अपने पड़ोसियों को साफ़ सफाई रखने के लिए जागरूक करूँगा।

    Question 2
    CBSEHHISCH9007084

    डॉक्टर/ नर्स/ स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा रोगियों के संपर्क में अधिक रहते हैं। पता करो वे अपने आपको बीमार होने से कैसे बचाते हैं?

    Solution

    1) डॉक्टर/ नर्स/ स्वास्थ्य कर्मचारी जब किसी रोगी के समीप जाते हैं तो इन्फेक्शन से बचने के लिए अपने मुँह और नाक को मास्क के द्वारा ढक कर रखते हैं।
    2) रोगियों के साथ सीधे संपर्क में आने से बचने के लिए वे दस्तानों का उपयोग करते हैं।
    3) स्वच्छ जल और भोजन का सेवन करते हैं जिससे वे अपने प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाए 4) रखते हैं।
    4) व्यक्तिगत रूप से साफ़ सफाई का ख्याल रखते हैं, हाथों को डेटोल से साफ़ करते हैं।
    5) आपने पास पड़ोस में साफ़ सफाई का ध्यान रखते हैं।

     

    Question 3
    CBSEHHISCH9007085

    अपने आस-पड़ोस में एक सर्वेक्षण कीजिए तथा पता लगाइए कि सामान्यता कौन-सी तीन बीमारियों की होती हैं। इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को तीन सुझाव दें।

    Solution

    मेरे आसपड़ोस में तीन बीमारियाँ सबसे ज़्यादा सामान्य हैं- पेचिस, मलेरिया और मौसमी बुखार।
    इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को मैं तीन सुझाव देना चाहुँगा:

    1) मुख्य सड़कों को निरंतर साफ़ रखें। गलियों, घरों के आसपास से कूड़े-कचरे के भंडारण के लिए बड़े कूड़ेदानों का प्रबंधन किया जाए।

    2) नालियों को समय-समय पर साफ़ किया जाए। नालियों के रुके हुए पानी में तेल डालकर कीटडिंभों को नष्ट किया जाए। रसायनों को छिड़ककर मच्छरों को नष्ट किया जाए।

    3) स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जल संसाधनों की निरंतर रूप से साफ़-सफाई की जाए।

    Question 4
    CBSEHHISCH9007086

    एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है हम कैसे पता करेंगे कि:

    (a) बच्चा बीमार है?
    (b) उसे कौन सी बीमारी है?

    Solution

    (a) बीमार होने की अवस्था में बच्चा रोएगा, भोजन ग्रहण नहीं करेगा। शरीर के ताप में वृद्धि, खाँसना, छींकना, उल्टियाँ करना और दस्त लगने जैसे लक्षण उसके बीमार होने का इशारा करेंगे।

    (b) बच्चे का उल्टियाँ करना, बुखार, दस्त लगने जैसे लक्षण इस ओर संकेत करेंगे कि बच्चे को अतिसार है। लेकिन बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया जाए ताकि उचित परीक्षणों के बाद बीमारी का इलाज किया जा सके।

     

    Question 5
    CBSEHHISCH9007087

    निम्नलिखित किन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति पुनः बीमार हो सकता है? क्यों?
    (a) जब वह मलेरिया से ठीक हो रहा है।
    (b) जब वह मलेरिया से ठीक हो चुका है और वह चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है।
    (c) मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है ?

    Solution

    (c) यदि कोई व्यक्ति मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन तक उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा करता है तो उस व्यक्ति के पुनः बीमार होने की संभावनाएँ बढ़ जाएँगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मलेरिया से वह व्यक्ति पहले ही बहुत कमज़ोर हो चुका है और आहार न लेने से उसका स्वाथ्य और बिगड़ जाएगा। प्रतिरक्षा तंत्र के कमज़ोर होने पर यह बीमारियों के प्रति ग्रहणशील हो जाता है। 

    Question 6
    CBSEHHISCH9007088

    निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
    (a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
    (b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
    (c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?

    Solution

    (c) यदि मेरा मित्र खसरा से पीड़ित हो तो मैं बीमार हो सकता हूँ।
    कारण: खसरा एक संक्रामक बीमारी है। यदि मैं अपने मित्र के संपर्क में आऊँगा, जैसे यदि मैं उसके समीप हूँ और वह खाँसे, छींके तो हवा में उसकी छोटी छोटी बूंदे फैलेंगी, जो मुझ तक पहुँच जाएँगी और मैं भी बीमार हो जाऊँगा।

    Question 7
    CBSEHHISCH9007257

    अच्छे स्वास्थ की दो आवश्यक स्थितियाँ बताओ।

    Solution

    पौष्टिक आहार का सेवन और स्वच्छ पर्यावरण। 

    Question 8
    CBSEHHISCH9007258

    रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताइए। 

    Solution

    पौष्टिक व स्वच्छ आहार का सेवन एवं स्वच्छ वातावरण। 

    Question 9
    CBSEHHISCH9007259

    क्या उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर एक जैसे हैं अथवा भिन्न, क्यों?

    Solution

    दोनों के उत्तर एक जैसे हैं। अच्छा स्वास्थ रोगमुक्त होता है। अच्छा स्वास्थ पौष्टिक, स्वच्छ व संतुलित आहार के सेवन एवं स्वच्छ वातावरण से ही संभव है।

    Question 10
    CBSEHHISCH9007260

    ऐसे तीन कारण लिखिए, जिससे आप सोचते हो कि आप बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं?

    Solution

    1) बहुत ज़्यादा सर में दर्द।
    2) सामान्य तापमान में ठंड लगना।
    3) अन्न के सेवन के पश्चात् शरीर में कमज़ोरी।
    ये सभी लक्षण दिखने पर मैं चिकित्सक के पास जाना चाहूँगा क्योंकि ये बीमार होने के लक्षण हो सकते हैं।

    Question 11
    CBSEHHISCH9007261

    निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
    (a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
    (b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
    (c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।

    Solution

    (a) पीलिया रोग के प्रभाव दीघकालिक हो सकते हैं।  शरीर में कमज़ोरी और त्वचा का पीला पड़ना, पीलिया रोग के लक्षण हैं। 
    (b) जूँ मानव शरीर के सिर के हिस्से में केश में बढ़ते जाते हैं। ये दीर्घकालिक हो सकते हैं। यह स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर तो नहीं डालते पर सिर पर खुजली के कारण परेशान ज़रूर कर सकते हैं। 
    (c) मुँहासे त्वचा की दीर्घकालीन स्थिति है जिसका लक्षण लाल फुंसियाँ हो सकती हैं, जो दर्द दे सकती हैं।

    Question 12
    CBSEHHISCH9007262

    जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श क्यों दिया जाता है?

    Solution

    जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श दिया जाता है क्योंकि वह हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और हमारे चयापचय की मरम्मत करता है। 

    Question 13
    CBSEHHISCH9007263

    संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? 

    Solution

    संक्रामक रोग फैलने की विधियाँ निम्नलिखित हैं:

    (a) वायु के माध्यम से: रोगों के सूक्ष्म जीव किसी के खाँसने या छींकने से निकलने वाले छोटे बूंदक द्वारा संक्रामक रोग फैला सकते हैं।
    (b) संक्रमित जल या भोजन द्वारा : यही सूक्ष्म जीव यदि हमारे जल या भोजन में मिल जाएँ तो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाएँगे।
    (c) शारीरिक संपर्क से: लैंगिक क्रियाओं द्वारा या सामान्य संपर्क जैसे हाथ मिलाना या गले लगना।

    Question 14
    CBSEHHISCH9007264

    संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?

    Solution

    1) विद्यालय में हर जगह स्वच्छता होनी चाहिए।
    2) कैंटीन में स्वच्छ व कम तेल वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री होनी चाहिए।
    3) सभी विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य निरीक्षण होना चाहिए।
    4) विद्यार्थियों को शारीरिक संपर्क से फैलने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी देनी चाहिए।
    5) विद्यालय की पानी की टंकियाँ, नालियाँ ढ़की होनी चाहिए।

    Question 15
    CBSEHHISCH9007265

    प्रतिरक्षाकरण क्या है?

    Solution

    हमारे शरीर में स्थित प्रतिरक्षा तंत्र रोगाणुओं से लड़ता रहता है और विशिष्ट कोशिकाएँ रोगाणुओं को मार देती है। प्रतिरक्षा तंत्र पहली बार रोगाणुओं के प्रति क्रिया करता है फिर इसका स्मरण कर लेता है। इस प्रकार जब अगली बार वह रोगाणु संपर्क में आता है तो वह उसे नष्ट कर देता है। यह प्रतिरक्षाकरण के नियम का आधार है। 

    Question 16
    CBSEHHISCH9007266

    आपके पास में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के कौन-से कार्यक्रम उपलब्ध हैं? आपके क्षेत्र में कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी मुख्य समस्या है?

    Solution

    1) हमारे स्वास्थ्य केंद्र में खसरा, टाइफाइड, टिटनेस आदि के टीके लगाए जाते हैं।
    2) हमारे क्षेत्र में डेंगू बुखार मुख्य समस्या है।

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation