निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
(c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?
(c) यदि मेरा मित्र खसरा से पीड़ित हो तो मैं बीमार हो सकता हूँ।
कारण: खसरा एक संक्रामक बीमारी है। यदि मैं अपने मित्र के संपर्क में आऊँगा, जैसे यदि मैं उसके समीप हूँ और वह खाँसे, छींके तो हवा में उसकी छोटी छोटी बूंदे फैलेंगी, जो मुझ तक पहुँच जाएँगी और मैं भी बीमार हो जाऊँगा।