-->

हम बीमार क्यों होते हैं

Question
CBSEHHISCH9007088

निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
(c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?

Solution

(c) यदि मेरा मित्र खसरा से पीड़ित हो तो मैं बीमार हो सकता हूँ।
कारण: खसरा एक संक्रामक बीमारी है। यदि मैं अपने मित्र के संपर्क में आऊँगा, जैसे यदि मैं उसके समीप हूँ और वह खाँसे, छींके तो हवा में उसकी छोटी छोटी बूंदे फैलेंगी, जो मुझ तक पहुँच जाएँगी और मैं भी बीमार हो जाऊँगा।

Some More Questions From हम बीमार क्यों होते हैं Chapter

क्या उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर एक जैसे हैं अथवा भिन्न, क्यों?

ऐसे तीन कारण लिखिए, जिससे आप सोचते हो कि आप बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं?

निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
(a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
(b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
(c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।

जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श क्यों दिया जाता है?

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? 

संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?

प्रतिरक्षाकरण क्या है?

आपके पास में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के कौन-से कार्यक्रम उपलब्ध हैं? आपके क्षेत्र में कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी मुख्य समस्या है?