निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
(a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
(b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
(c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।
(a) पीलिया रोग के प्रभाव दीघकालिक हो सकते हैं। शरीर में कमज़ोरी और त्वचा का पीला पड़ना, पीलिया रोग के लक्षण हैं।
(b) जूँ मानव शरीर के सिर के हिस्से में केश में बढ़ते जाते हैं। ये दीर्घकालिक हो सकते हैं। यह स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर तो नहीं डालते पर सिर पर खुजली के कारण परेशान ज़रूर कर सकते हैं।
(c) मुँहासे त्वचा की दीर्घकालीन स्थिति है जिसका लक्षण लाल फुंसियाँ हो सकती हैं, जो दर्द दे सकती हैं।