निम्नलिखित किन परिस्थितियों में कोई व्यक्ति पुनः बीमार हो सकता है? क्यों?
(a) जब वह मलेरिया से ठीक हो रहा है।
(b) जब वह मलेरिया से ठीक हो चुका है और वह चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है।
(c) मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा कर रहा है ?
(c) यदि कोई व्यक्ति मलेरिया से ठीक होने के बाद चार दिन तक उपवास करता है और चेचक के रोगी की सेवा करता है तो उस व्यक्ति के पुनः बीमार होने की संभावनाएँ बढ़ जाएँगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मलेरिया से वह व्यक्ति पहले ही बहुत कमज़ोर हो चुका है और आहार न लेने से उसका स्वाथ्य और बिगड़ जाएगा। प्रतिरक्षा तंत्र के कमज़ोर होने पर यह बीमारियों के प्रति ग्रहणशील हो जाता है।