-->

हम बीमार क्यों होते हैं

Question
CBSEHHISCH9007265

प्रतिरक्षाकरण क्या है?

Solution

हमारे शरीर में स्थित प्रतिरक्षा तंत्र रोगाणुओं से लड़ता रहता है और विशिष्ट कोशिकाएँ रोगाणुओं को मार देती है। प्रतिरक्षा तंत्र पहली बार रोगाणुओं के प्रति क्रिया करता है फिर इसका स्मरण कर लेता है। इस प्रकार जब अगली बार वह रोगाणु संपर्क में आता है तो वह उसे नष्ट कर देता है। यह प्रतिरक्षाकरण के नियम का आधार है। 

Some More Questions From हम बीमार क्यों होते हैं Chapter

निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
(c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?

अच्छे स्वास्थ की दो आवश्यक स्थितियाँ बताओ।

रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताइए। 

क्या उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर एक जैसे हैं अथवा भिन्न, क्यों?

ऐसे तीन कारण लिखिए, जिससे आप सोचते हो कि आप बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं?

निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
(a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
(b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
(c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।

जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श क्यों दिया जाता है?

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? 

संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?

प्रतिरक्षाकरण क्या है?