संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं?
संक्रामक रोग फैलने की विधियाँ निम्नलिखित हैं:
(a) वायु के माध्यम से: रोगों के सूक्ष्म जीव किसी के खाँसने या छींकने से निकलने वाले छोटे बूंदक द्वारा संक्रामक रोग फैला सकते हैं।
(b) संक्रमित जल या भोजन द्वारा : यही सूक्ष्म जीव यदि हमारे जल या भोजन में मिल जाएँ तो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाएँगे।
(c) शारीरिक संपर्क से: लैंगिक क्रियाओं द्वारा या सामान्य संपर्क जैसे हाथ मिलाना या गले लगना।