एक बच्चा अपनी बीमारी के विषय में नहीं बता पा रहा है हम कैसे पता करेंगे कि:
(a) बच्चा बीमार है?
(b) उसे कौन सी बीमारी है?
(a) बीमार होने की अवस्था में बच्चा रोएगा, भोजन ग्रहण नहीं करेगा। शरीर के ताप में वृद्धि, खाँसना, छींकना, उल्टियाँ करना और दस्त लगने जैसे लक्षण उसके बीमार होने का इशारा करेंगे।
(b) बच्चे का उल्टियाँ करना, बुखार, दस्त लगने जैसे लक्षण इस ओर संकेत करेंगे कि बच्चे को अतिसार है। लेकिन बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया जाए ताकि उचित परीक्षणों के बाद बीमारी का इलाज किया जा सके।