-->

हम बीमार क्यों होते हैं

Question
CBSEHHISCH9007085

अपने आस-पड़ोस में एक सर्वेक्षण कीजिए तथा पता लगाइए कि सामान्यता कौन-सी तीन बीमारियों की होती हैं। इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को तीन सुझाव दें।

Solution

मेरे आसपड़ोस में तीन बीमारियाँ सबसे ज़्यादा सामान्य हैं- पेचिस, मलेरिया और मौसमी बुखार।
इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अपने स्थानीय प्रशासन को मैं तीन सुझाव देना चाहुँगा:

1) मुख्य सड़कों को निरंतर साफ़ रखें। गलियों, घरों के आसपास से कूड़े-कचरे के भंडारण के लिए बड़े कूड़ेदानों का प्रबंधन किया जाए।

2) नालियों को समय-समय पर साफ़ किया जाए। नालियों के रुके हुए पानी में तेल डालकर कीटडिंभों को नष्ट किया जाए। रसायनों को छिड़ककर मच्छरों को नष्ट किया जाए।

3) स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जल संसाधनों की निरंतर रूप से साफ़-सफाई की जाए।

Some More Questions From हम बीमार क्यों होते हैं Chapter

निम्निलिखित में से किन परिस्थितियों में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
(a) जब आपकी परीक्षा का समय है?
(b) जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके हैं?
(c) जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?

अच्छे स्वास्थ की दो आवश्यक स्थितियाँ बताओ।

रोगमुक्ति की कोई दो आवश्यक परिस्थितियाँ बताइए। 

क्या उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर एक जैसे हैं अथवा भिन्न, क्यों?

ऐसे तीन कारण लिखिए, जिससे आप सोचते हो कि आप बीमार हैं और चिकित्सक के पास जाना चाहते हैं। यदि इनमें से एक भी लक्षण हो तो आप फिर भी चिकित्सक के पास जाना चाहेंगे? क्यों अथवा क्यों नहीं?

निम्नलिखित से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों?
(a) यदि आप पीलिया से ग्रस्त हैं।
(b) यदि आपके शरीर पर जूँ (lice) हैं।
(c) यदि आप मुँहासों से ग्रस्त हैं।

जब हम बीमार होते हैं तो सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन खाने का परामर्श क्यों दिया जाता है?

संक्रामक रोग फैलने की विभिन्न विधियाँ कौन-सी हैं? 

संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए आपके विद्यालय में कौन-कौन सी सावधानियाँ आवश्यक हैं?

प्रतिरक्षाकरण क्या है?