ट्रैकिंग करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए।
- बरसात के मौसम में ट्रैकिंग न करना। बिजली चमकने के समय शिखर पर न रूकना।
- आवश्यक सामग्री जैसे पानी, माचिस, भोजन-सामग्री, रस्सी इत्यादि को साथ लेकर जाना।
- ट्रैकिंग पर जाने से पहले गंतव्य स्थान की मौसम रिर्पोट को देखना। खराब मौसम व वातावरण में ट्रैकिंग न करें।
- कीटों से बचने के लिए पूरी बाजू की कमीज तथा पूरी पैंट पहनना।
- पैरों में उचित जूते पहनना जो न फिसले।
- ट्रेकिंग करते समय पत्ते व फूल न खाना। ये जहरीले हो सकते हैं ।
- हृदय तथा फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारियों वाले व्यक्तियों को ट्रैकिंग पर नहीं जाना चाहिए।



