साहसिक क्रियाकलापों के दौरान क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए को सूचीबद्ध कीजिए?
करने वाले कार्य:
- साहसिक गतिविधियों को किसी प्रशिक्षित मार्गदर्शक की निगरानी में किया जाना चाहिए।
- गतिविधियों को करने वाले रारत्ते व जगह का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
- भागीदारों की सुरक्षा का ध्यान रखना तथा प्रथम उपचार का इंतजाम करना।
- गुणवत्ता वाले उपकरणों का इंतजाम करना।
- कैम्पिंग के दौरान किसी भी प्रकार के मौसम का सामना करने हेतु तैयारी रखना।
- नष्ट होने योग्य तथा नष्ट न होने वाले जीव पदार्थों (Bio-degradable and non-biodegradable) के लिए कूड़ेदान का इंतजाम करना।
- कैम्प-साइट पर साफ-सफाई का ध्यान रखना।
- कैम्पिंग के दौरान, जंगल एवं पहाड़ों में आग का सावधनी से इस्तेमाल करना।
न करने वाले कार्य:
- कैम्प-साइट पर खाली बोतलें व खाने के पदार्थ न फेंकना।
- नदियों व तलाबों में कपड़े व बर्तन न धोना।
- पहाड़ों में टॉफी के रैपर, एलुमिनीयम फॉयल व प्लासटिक कैन न फैंकना।
- नदी के किनारे शौचालय का इस्तेमाल न करना।
- इस्तेमाल किए हुए रेनकोट व कपड़ों को न छोड़ना।
- कैम्पिंग क्षेत्र के आस-पास पेड़ों को न काटना।
- पीने के पानी (नदियों और नहरों का) को प्रदूषित न करना।
- ध्वनि प्रदूषण से जीवन-जंतुओं को परेशान न करना।



