सर्फिग हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों का वर्णन करो।
- हमेशा उन जगहों पर सर्फिंग (Surfing) या तैराकी करनी चाहिए जो (Surf-life savers) तथा लाइफगार्ड के द्वारा जाँचे गए हों।
- लाल व पीले झण्डों के बीच में ही (Surfing) करें। इनके द्वारा सुरक्षा जगह (Mark) मार्क होती है।
- हमेशा एक साथी के साथ या किसी के निर्देशन में ही तैरें।
- चिन्हों को पूर्ण रूप से पढ़ें और पालन करें।
- खाना खाने के बाद तैराई (Swim) न करें।
- एल्कोहल या किसी ड्रैग (Drug) का प्रयोग करने के बाद तैराकी न करें।
- पानी की स्थिति के बारे में सुनिश्चित करके ही तैराकी करें।
- पानी में कभी भी दौड़ने व Dive करने की कोशिश न करें।
- अगर आप को पानी में कुछ दिक्कत हो गई है तो डरे नहीं। सहायता के लिए अपना हाथ ऊपर उठायें पानी की सतह पर तैरें व सहायता के लिए प्रतीक्षा करें।



