Sponsor Area

संसाधन के रूप में लोग

Question
CBSEHHISSH9009467

प्रच्छन्न बेरोज़गारी और मौसमी बेरोज़गारी में क्या अंतर है?

Solution

मौसमी बेरोज़गारी- मौसमी बेरोज़गारी तब होती है, जब लोग वर्ष के कुछ महीनों में रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैl कृषि पर आश्रित लोग आमतौर पर इस तरह की समस्या से जूझते हैl वर्ष के कुछ मौसम होते है जब बुआई, कटाई, निराई और गहाई होती हैl कुछ विशेष महीनों में कृषि पर आश्रित लोगो को अधिक काम नहीं मिल पाता।
प्रच्छन्न बेरोज़गारी- कई बार एक नौकरी या कार्य में एक से ज्यादा व्यक्ति कार्यरत हो जबकि उस कार्य विशेष के लिए लोगों की इतनी आवश्यकता न हो ऐसी स्थिति को प्रच्छन्न बेरोज़गारी कहा जाता हैl उदाहरण के लिए यदि कही खेती को करने के लिए पाँच लोगो की आवश्यकता होती है, लेकिन आठ लोग लगे रहते है। इसमें तीन लोग अतिरिक्त हैl यदि तीन लोगो को हटा दिया जाये, तो खेती के उत्पादन में कमी नहीं आएगी। खेत में पाँच लोगों के काम की आवश्यकता है और तीन अतिरिक्त लोग प्रच्छन्न रूप से बेरोजगार होते है।

Some More Questions From संसाधन के रूप में लोग Chapter

महिलाएँ क्यों निम्न वेतन वाले कार्यों में नियोजित होती हैं?

'बेरोजगारी' शब्द से आप क्या समझते है?

प्रच्छन्न बेरोज़गारी और मौसमी बेरोज़गारी में क्या अंतर है?

शिक्षित बेरोज़गारी भारत के लिए एक विशेष समस्या क्यों है?

आपके विचार में भारत किस क्षेत्रक में रोज़गार के सर्वाधिक अवसर सृजित कर सकता है?

क्या आप शिक्षा प्रणाली में शिक्षित बेरोजगारों की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय सुझा सकते हैं?

 

क्या आप कुछ ऐसे गाँवों की कल्पना कर सकते है जहाँ पहले रोज़गार का कोई अवसर नहीं था, लेकिन बाद में बहुतायत में हो गया?

किस पूँजी को आप सबसे अच्छा मानते भूमि, श्रम, भौतिक, पूँजी और मानव पूँजी? क्यों?