Sponsor Area

संसाधन के रूप में लोग

Question
CBSEHHISSH9009469

आपके विचार में भारत किस क्षेत्रक में रोज़गार के सर्वाधिक अवसर सृजित कर सकता है?

Solution

(i) मेरे विचार से भारत विनिर्माण क्षेत्रक में सर्वाधिक रोजगार के अवसर सृजित कर सकता है। कृषि क्षेत्र में प्रच्छन बेरोजगारी होती है। यदि खेत में परिवार के सभी सदस्यों के काम की आवश्यकता नहीं होती है, फिर भी प्रत्येक व्यक्ति उसमे लगा होता है।
(ii) इसके अतिरिक्त द्वितीयक क्षेत्रक में भी रोजगार के अवसर सृजित किये जा सकते है। इसका कारण है कि भारत में पूंजी का आभाव है और जनसंख्या का अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा है।
(iii) रोजगार के अवसर तृतीयक क्षेत्रक जैसे व्यपार, बैंकिंग आदि विशेषकर जैव-प्रौद्योगिकी, सुचना-प्रौद्योगिकी आदि जैसे नए क्षेत्रों में भी बढ़ाए जा सकते है।