Sponsor Area

संसाधन के रूप में लोग

Question
CBSEHHISSH9009466

'बेरोजगारी' शब्द से आप क्या समझते है?

Solution

बेरोजगारी उस समय विद्यमान कही जाती है,जब प्रचलित मजदूरी की दर पर काम करने के लिए इच्छुक रोज़गार नहीं पा सकतें l दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि बेरोज़गारी उस अवस्था को कहते है जिसमे व्यक्ति रोज़गार तो पाना चाहता है अर्थात् वह काम करना तो चाहता हैl परन्तु उसके पास उस अवसर का अभाव हैl

Some More Questions From संसाधन के रूप में लोग Chapter

आर्थिक और गैर-आर्थिक क्रियाओं में क्या अंतर है?

महिलाएँ क्यों निम्न वेतन वाले कार्यों में नियोजित होती हैं?

'बेरोजगारी' शब्द से आप क्या समझते है?

प्रच्छन्न बेरोज़गारी और मौसमी बेरोज़गारी में क्या अंतर है?

शिक्षित बेरोज़गारी भारत के लिए एक विशेष समस्या क्यों है?

आपके विचार में भारत किस क्षेत्रक में रोज़गार के सर्वाधिक अवसर सृजित कर सकता है?

क्या आप शिक्षा प्रणाली में शिक्षित बेरोजगारों की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय सुझा सकते हैं?

 

क्या आप कुछ ऐसे गाँवों की कल्पना कर सकते है जहाँ पहले रोज़गार का कोई अवसर नहीं था, लेकिन बाद में बहुतायत में हो गया?

किस पूँजी को आप सबसे अच्छा मानते भूमि, श्रम, भौतिक, पूँजी और मानव पूँजी? क्यों?