निम्नलिखित की व्याख्या करें:
वियतनाम के केवल एक तिहाई विद्यार्थी ही स्कूली पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर पाते थे।
वियतनाम में केवल एक तिहाई विद्यार्थी ही स्कूली पढ़ाई सफलतापूर्वक कर पाते थे क्योंकि ज़्यादा संख्या में शिक्षित वियतनामी विद्यार्थी अच्छे वेतन वाली नौकरियों में फ्रांसीसियों का मुक़ाबला करते। दरअसल बहुत सारे बच्चों को आखिरी साल की परीक्षा में जानबूझ कर फ़ैल कर दिया जाता तथा ताकि वे अच्छी नौकरियों के लिए योग्यता प्राप्त न कर सकें।



