मिश्रित मछली संवर्धन के क्या लाभ हैं?
1) इस तंत्र में एक ही तालाब में 5 से 6 प्रकार की मछलियों का पालन होता है।
2) इसमें मछलियाँ आहार के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करतीं, वे अपना-अपना आहार तालाब के अलग-अलग क्षेत्रों से ग्रहण करती हैं।
3) इसमें मछलियों के उत्पादन में दूसरे तंत्रों की अपेक्षा में शीघ्र वृद्धि होती है।