Sponsor Area

खाद्य संसाधनों में सुधार

Question
CBSEHHISCH9007113

खेतों में खाद तथा उर्वरक का उपयोग क्यों करते हैं?

Solution

खेतों में खाद और उर्वरक का उपयोग भूमि में उपयुक्त पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाने और उसका उपजाऊपन बढ़ाने के लिए किया जाता है, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है। खाद जैविक पदार्थों से भूमि के पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ता है और उर्वरक मानव निर्मित रसायन हैं जो अजैव यौगिक पदार्थों से बना होता होता है और पौधों के विकास लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Some More Questions From खाद्य संसाधनों में सुधार Chapter

वृहत पोषक क्या है और हम इन्हें वृहत पोषक क्यों कहते हैं? 

पौधे अपना पोषक कैसे प्राप्त करते हैं?

मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक की तुलना कीजिए।

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में सबसे अधिक लाभ होगा? क्यों?
(a) किसान उच्च कोटि के बीज का उपयोग करें, सिंचाई न करें अथवा उर्वरक का उपयोग न करें।
(b) किसान सामान्य बीजों का उपयोग करें, सिंचाई करें तथा उर्वरक का उपयोग करें।
(c) किसान अच्छे किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ।

फसल की सुरक्षा के लिए निरोधक विधियाँ तथा जैव नियंत्रण क्यों अच्छा समझा जाता है?

भंडारण की प्रक्रिया में कौन-से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?

पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?

निम्नलिखित कथन की विवेचना कीजिए।
'यह रुचिकर है कि भारत में कुक्कुट, अल्प रेशे के खाद्य पदार्थों को उच्च पोषकता वाले पशु प्रोटीन आहार में परिवर्तन करने के लिए सबसे अधिक सक्षम है। अल्प रेशे के खाद्य पदार्थ मनुष्यों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं।'

पशु पालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंध प्रणाली में क्या समानता है?  

ब्रॉलर और अंडे देने वाली लेयर में क्या अंतर होता है? इनके प्रबंधन के अंतर को भी स्पष्ट करें।