-->

खाद्य संसाधनों में सुधार

Question
CBSEHHISCH9007100

मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक की तुलना कीजिए।

Solution
खाद उर्वरक
1. यह कार्बनिक पदार्थ होते हैं जैसे सब्ज़िओं और फलों के छिलकों, गाय और भैंस के गोबर, जो मिट्टि को उपजाऊ बनाते हैं। 1. यह मुख्य तौर पर अकार्बनिक यौगिक पदार्थ होते हैं जो पौधों को कुछ वृहत पोषक तत्त्व उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। 
2. यह मिट्टि के उपजाऊपन में सुधार लाते हैं और पर्यावरण कोण दूषित नहीं करते। 2.इसके अधिक उपयोग से मिट्टि का उपजाऊपन नष्ट हो सकता है। 

Some More Questions From खाद्य संसाधनों में सुधार Chapter

अनाज, दाल, फल, तथा सब्ज़िओं से हमें क्या प्राप्त होता है?

जैविक व अजैविक कारक किस प्रकार फ़सल उत्पादन को प्रभावित करते हैं?

फ़सल सुधार के लिए ऐच्छिक सस्य विज्ञान क्या है?

वृहत पोषक क्या है और हम इन्हें वृहत पोषक क्यों कहते हैं? 

पौधे अपना पोषक कैसे प्राप्त करते हैं?

मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए खाद तथा उर्वरक की तुलना कीजिए।

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में सबसे अधिक लाभ होगा? क्यों?
(a) किसान उच्च कोटि के बीज का उपयोग करें, सिंचाई न करें अथवा उर्वरक का उपयोग न करें।
(b) किसान सामान्य बीजों का उपयोग करें, सिंचाई करें तथा उर्वरक का उपयोग करें।
(c) किसान अच्छे किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ।

फसल की सुरक्षा के लिए निरोधक विधियाँ तथा जैव नियंत्रण क्यों अच्छा समझा जाता है?

भंडारण की प्रक्रिया में कौन-से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?

पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?