-->

खाद्य संसाधनों में सुधार

Question
CBSEHHISCH9007098

वृहत पोषक क्या है और हम इन्हें वृहत पोषक क्यों कहते हैं? 

Solution

वृहत पोषक वे पोषक तत्व होते हैं जो पौधों के विकास और वृद्धि के लिए भारी मात्रा में आवश्यक होते हैं। पौधों को 6 पोषक तत्त्व- नाइट्रोजन, फोसफोरस, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नेशियम, और सल्फर अधिक मात्रा में आवश्यक होते हैं जिन्हें वृहत पोषक कहते हैं।

Some More Questions From खाद्य संसाधनों में सुधार Chapter

भंडारण की प्रक्रिया में कौन-से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं?

पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रायः कौन-सी विधि का उपयोग किया जाता है और क्यों?

निम्नलिखित कथन की विवेचना कीजिए।
'यह रुचिकर है कि भारत में कुक्कुट, अल्प रेशे के खाद्य पदार्थों को उच्च पोषकता वाले पशु प्रोटीन आहार में परिवर्तन करने के लिए सबसे अधिक सक्षम है। अल्प रेशे के खाद्य पदार्थ मनुष्यों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं।'

पशु पालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंध प्रणाली में क्या समानता है?  

ब्रॉलर और अंडे देने वाली लेयर में क्या अंतर होता है? इनके प्रबंधन के अंतर को भी स्पष्ट करें।

मछलियाँ कैसे प्राप्त करते हैं?

मिश्रित मछली संवर्धन के क्या लाभ हैं?

मधु उत्पादन के लिए प्रयुक्त मधुमक्खी में कौन-से ऐच्छिक गुण होने चाहिए?

चारागाह क्या है और यह मधु उत्पादन से कैसे संबंधित है?

फसल उत्पादन की किसी विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके।