पशु पालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंध प्रणाली में क्या समानता है?
पशु पालन तथा कुक्कुट पालन के प्रबंध प्रणाली में निम्नलिखित समानताएँ हैं:
1) उचित आवास सुविधाएँ और उनकी नियमित सफाई।
2) स्वच्छ जल, पौष्टिक भोजन आदि जैसी उचित स्वच्छता की स्थिति बनाए रखना।
3) उचित समय पर रोगों की रोकथाम और इलाज सुनिश्चित किया जाता है।



