500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? g = 10 ms–2 and speed of sound = 340 ms–1
मीनार की ऊँचाई, h = 500m
u= 0
त्वरण, g =10 ms–2
माना कि पत्थर को तालाब तक पहुँचने में t1 समय लगता है तब,
h = ut + 1/2gt2
500 = 0xt1+1/2x10xt12
या t12= 2x500/10 = 100
=> t1= 10s
अब पत्थर टकराता है और ध्वनि उत्पन्न होती है।
माना ध्वनि को उत्पन्न होने में t2 समय लगता है तब,
t2 = दूरी/चाल = 500m/340m/s = 1.47s
∴ कुल समय = t1+ t2= 11.47s