-->

ध्वनि

Question
CBSEHHISCH9007071

क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए। 

Solution

ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं।

परावर्तक सतह पर खींचे गए अभिलंब तथा ध्वनि के आपतन होने कि दिशा तथा परावर्तन होने कि दिशा के बीच बने कोण आपस में बराबर होते हैं और ये सभी दिशाएँ एक ही ताल में होती हैं।



Some More Questions From ध्वनि Chapter

एक चित्र के माध्यम से वर्णन कीजिए कि ध्वनि के स्रोत के निकट वायु में संपीडन तथा विरलन कैसे उत्पन्न होते हैं।

किस प्रयोग से यह दर्शाया जा सकता है कि ध्वनि संचरण के लिए एक द्रव्यात्मक माध्यम की आवश्यकता होती है

ध्वनि तरंगों की प्रवृत्ति अनुदैर्ध्य क्यों है?

ध्वनि का कौन-सा अभिलक्षण किसी अन्य अँधेरे कमरे में बैठे आपके मित्र की आवाज़ पहचानने में आपकी सहायता करता है?

तड़ित की चमक तथा गर्जन साथ- साथ उत्पन्न होते हैं लेकिन चमक दिखाई देने के कुछ सेकंड पश्चात गर्जन सुनाई देती है ऐसा क्यों होता है? 


दो बालक किसी अलुमिनियम पाइप के दो सिरों पर हैं। एक बालक पाइप के एक सिरे पर पत्थर से आघात करता है। दुसरे सिरे पर स्थित बालक तक वायु तथा अलुमिनियम से होकर जाने वाली ध्वनि तरंगों द्वारा लिए गए समय का अनुपात ज्ञात कीजिए।

किसी ध्वनि के स्रोत की आवृत्ति 100Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?

क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए। 

ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक सुनाई देगी?
(i) जिस दिन तापमान ज़्यादा हो।
(ii) जिस दिन तापमान कम हो।

ध्वनि तरंगों के परवर्तन के दो व्यवहारिक उपयोग लिखिए।