क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए।
ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं।
परावर्तक सतह पर खींचे गए अभिलंब तथा ध्वनि के आपतन होने कि दिशा तथा परावर्तन होने कि दिशा के बीच बने कोण आपस में बराबर होते हैं और ये सभी दिशाएँ एक ही ताल में होती हैं।