दो बालक किसी अलुमिनियम पाइप के दो सिरों पर हैं। एक बालक पाइप के एक सिरे पर पत्थर से आघात करता है। दुसरे सिरे पर स्थित बालक तक वायु तथा अलुमिनियम से होकर जाने वाली ध्वनि तरंगों द्वारा लिए गए समय का अनुपात ज्ञात कीजिए।
माना छड़ की लंबाई: x m
t = दूरी/चाल
1) वायु में ध्वनि की चाल: 344 m/s
वायु माध्यम से होकर ध्वनि द्वारा लिया जाने वाला समय: t1 = x m/344 m/s
2) अलुमिनियम में ध्वनि की चाल: 6420 m/s
अलुमिनियम पाइप से होकर ध्वनि द्वारा लिया जाने वाला समय: t2 = x m/6420 m/s
वायु में लिया जाने वाला समय : पाइप से लिया जाने वाला समय
t1 : t2
18.55 : 1