-->

ध्वनि

Question
CBSEHHISCH9007076

अनुरणन क्या है? इसे कैसे कम किया जा सकता है?

Solution

अनुरणन का अर्थ है ध्वनि के उत्पन्न होने के बाद कुछ देर तक बना रहना। अनुरणन तब तक उत्पन्न होता रहता है, जब तक ध्वनि कईं बार परावर्तित होती है और जुड़ती जाती है। यह तब तक बनी रहती है जब तक इतनी कम न हो जाए कि सुनाई ही न पड़े।
अनुरणन को कम निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है-

1) हॉल की दीवारों और छतों को अवशोषक पदार्थों से ढ़कना।
2) सीटों के पदार्थों का चुनाव इनके ध्वनि अवशोषक गुणों के आधार पर करना।

Some More Questions From ध्वनि Chapter

दो बालक किसी अलुमिनियम पाइप के दो सिरों पर हैं। एक बालक पाइप के एक सिरे पर पत्थर से आघात करता है। दुसरे सिरे पर स्थित बालक तक वायु तथा अलुमिनियम से होकर जाने वाली ध्वनि तरंगों द्वारा लिए गए समय का अनुपात ज्ञात कीजिए।

किसी ध्वनि के स्रोत की आवृत्ति 100Hz है। एक मिनट में यह कितनी बार कंपन करेगा?

क्या ध्वनि परावर्तन के उन्हीं नियमों का पालन करती है जिनका कि प्रकाश की तरंगें करती हैं? इन नियमों को बताइए। 

ध्वनि का एक स्रोत किसी परावर्तक सतह के सामने रखने पर उसके द्वारा प्रदत्त ध्वनि तरंग की प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि स्रोत तथा परावर्तक सतह की दूरी स्थिर रहे तो किस दिन प्रतिध्वनि अधिक सुनाई देगी?
(i) जिस दिन तापमान ज़्यादा हो।
(ii) जिस दिन तापमान कम हो।

ध्वनि तरंगों के परवर्तन के दो व्यवहारिक उपयोग लिखिए। 

500 मीटर ऊँची किसी मीनार की चोटी से एक पत्थर मीनार के आधार पर स्थित एक पानी के तालाब में गिराया जता है। पानी में इसके गिरने की ध्वनि चोटी पर कब सुनाई देगी? g = 10 ms–2 and speed of sound = 340 ms–1

एक ध्वनि तरंग 339 ms–1 की चाल से चलती है। यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 1.5 cm हो तो तरंग की आवृत्ति कितनी होगी? क्या ये श्रव्य होगी? 

अनुरणन क्या है? इसे कैसे कम किया जा सकता है?

ध्वनि की प्रबलता से क्या अभिप्राय है? यह किन कारकों पर निर्भर करती है?

चमगादड़ अपना शिकार पकड़ने के लिए पराध्वनि का उपयोग किस प्रकार करता है? वर्णन कीजिए